आदर्श ने स्केटिंग में गोल्ड, संजीत ने साइकलिंग मे जीता सिल्वर

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में आदर्श ने रोलर स्केटिंग में प्रथम तो संजीत ने साइक्लिंग में दूसरा स्थान हासिल किया 

कानपुर। 
गुरुग्राम में 29 मार्च से 31 मार्च के मध्य खेले गए स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित रोलर स्केटिंग व साइकलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आदर्श और संजीत ने मेडल्स जीतकर कानपुर का नाम रोशन किया। इस चैंपियनशिप में 19 राज्यों ने प्रतिभाग किया। प्रेरणा स्पेशल स्कूल कैंटोनमेंट बोर्ड से आदर्श मल्होत्रा स्केटिंग में 100 मीटर रेस 45 सेकेंड में पूरी करके स्वर्ण पदक प्रात किया। उम्मीद अशा किरण एयर फोर्स स्कूल से संजीत उपाध्याय साइकिलिंग में 10 किमी. रेस मे रजत पदक प्रात किया। उत्तर प्रदेश ईस्ट जोन स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से कोच सत्येन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पदक जीतने पर अधिकारी अनुज गोयल व नामित उपाध्यक्ष लखनलाल ओमर, उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलिंपिक भारत के ईस्ट जोन एरिया डायरेक्टर मनोज सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर शिखा अग्रवाल, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट सुब्रतो भद्र, अल्का मिश्रा, उम्मीद अशा किरण एयर फोर्स स्कूल की प्रधानाचार्य रिचा त्रिपाठी, कोच कृष्णा शर्मा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी।

Leave a Comment