कानपुर में नेतृत्व निर्माण का महाकुंभ ‘एबल 2025’ शुरू

 

 

 

 

  • देश-विदेश के युवा चार दिवसीय शिविर में सीखेंगे नेतृत्व, संवाद और उद्यमिता के गुर
  • जेसीआई इंडिया का राष्ट्रीय नेतृत्व प्रशिक्षण ‘एबल 2025’ शुरू

 

Kanpur 18 July

कानपुर के श्री गंगा वैली में शुक्रवार से जेसीआई इंडिया का प्रतिष्ठित प्रशिक्षण शिविर ‘एबल 2025’ शुरू हो गया है। “Gear Up to Grow” थीम पर आधारित यह चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 21 जुलाई तक चलेगा, जिसकी मेज़बानी जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा की जा रही है।

25 वर्षों बाद कानपुर को मिली राष्ट्रीय स्तर की मेज़बानी

यह गौरव की बात है कि 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कानपुर को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेज़बानी का अवसर मिला है।

जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल पिछले 46 वर्षों से सामाजिक व नेतृत्व विकास के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रही है।

100+ प्रतिभागियों को मिलेगा व्यावहारिक नेतृत्व प्रशिक्षण

कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों और नेपाल से आए 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें नेतृत्व कौशल, व्यक्तित्व विकास, व्यापारिक सोच, भावनात्मक संतुलन, और नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

श्रीकांत भोला ने दिए प्रेरणादायक उद्घाटन विचार

मुख्य अतिथि श्री श्रीकांत भोला, जो जन्म से दृष्टिहीन हैं, ने अपने उद्यमी जीवन और अनुभवों से प्रेरक उद्घाटन भाषण दिया। वे बोलैंट ग्रुप के संस्थापक हैं और अमेरिका के एमआईटी से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं।

प्रशिक्षण देंगे राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी मेंटर्स

शिविर में देशभर से आए अनुभवी प्रशिक्षकों का पैनल शामिल है, जिनमें प्रमुख हैं जेएफएस दीपक नाहर (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष), एचजीएफ श्रीनिवासन, विकास गुग्लिया, डॉ. दीपक मकवाना, हरीश गोपालजी बस्तु मंत्री।

बोमन ईरानी और वडाली बंधु होंगे विशेष आकर्षण

दूसरे दिन प्रसिद्ध अभिनेता बोमन ईरानी प्रतिभागियों से संवाद करेंगे, जबकि तीसरे दिन वडाली बंधु अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे, जो शिविर को भावनात्मक और सांस्कृतिक ऊंचाई प्रदान करेगी।

Leave a Comment