अभिमन्यु सिंह बने हैंडबॉल टीम के कोच, अकील अहमद मैनेजर 

 

  • कानपुर साउथ जोन की टीम 28 जून को गोरखपुर के सैंट जूडस स्कूल में होने वाली सीआईएससीई रीजनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

Kanpur, 27 June: 28 जून को गोरखपुर (Gorakhpur) के सैंट जूडस स्कूल में होने वाली सीआईएससीई (CISCE) रीजनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कानपुर साउथ जोन (Kanpur south zone) बालक वर्ग (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19) की टीम बस से गुरुवार की सुबह वेंडी स्कूल साकेत नगर रवाना हुई। ये जानकारी टीम के मैनेजर अकील अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि अंडर 14 टीम के कोच की जिम्मेदारी अभिमन्यु सिंह, अंडर 17 के कोच सुगम और अंडर 19 में कोच केशव को बनाया गया है। यह प्रतियोगिता 28 और 29 जून 2024 को सैंट जूडस स्कूल, मोहिदपुर गोरखपुर में आयोजित की जा रही है।

Leave a Comment