अभिजीत एवं शाश्वत ने किया जीत के प्रति आश्वस्त

 

जेसी बाजपेई अंडर-16 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथ लीजेंड और अजमेरी दरबार इलेवन की जीत

कानपुर। स्व जे सी बाजपेई अंडर 16 बालक टूर्नामेंट के लीग मैच में पहले मुकाबले में साउथ लीजेंड ने कानपुर वारियर्स व दूसरे मैच में अजमेरी ने भारत रेडियोस को हराया।

पहले मैच में कानपुर वॉरियर्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 17.2 ओवर में ही 82 रनों पर पवेलियन लौट गई। उसके लिए अभिनव यादव ने सर्वाधिक 36 और अंकज शर्मा ने 16 रन का योगदान दिया। वहीं साउथ लीजेंट के अभिजीत सिंह ने 5 विकेट चटकाए। इसके जवाब में साउथ लीजेंड ने 11.3 ओवर में 4 विकेट पर 83 रन बनाकर विजय हासिल की। उसके लिए पारस शर्मा ने शानदार 47 रन बनाए। 5 विकेट लेने वाले अभिजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में अजमेरी दरबार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत कुमार (95), फैज खान (34) और विश्वास त्रिपाठी (20) के खेल की मदद से 35 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। इसके जवाब में भारत रेडियो की टीम 30 ओवर में 126 पर आलआउट हो गई। हर्ष सिंह ने 4 और शाश्वत कुमार ने 3 विकेट चटकाए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाश्वत व अभिजीत को डॉक्टर अभिषेक बाजपेई व डॉ विक्रम गौतम ने पुरस्कृत किया। डॉ गौतम ने निष्कर्ष की बॉलिंग से प्रभावित होकर उसको स्वयं पुरस्कृत किया।

Leave a Comment