कानपुर। आयुष पाठक की धुआंधार पारी (95) और रौनक सिंह (59 अविजित) की बल्लेबाजी व सौरभ दीवान (26 पर 3) की गेंदबाजी के दम पर मयूर मिराकिल्स ने के.सी.ए. की ओशो ट्राफी (सन्डे लीग) के तहत कमला क्लब मैदान में खेले गये मैच में ब्लू वारियर्स को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। ब्लू वारियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 251 रन बनाए थे। सार्थक लोहिया ने 53, समन्वय दीक्षित ने 34 एवं अमित शर्मा ने 97 रनों की पारी खेली। सौरभ दीवान ने 26 पर 3 एवं अंकुर पान्डे ने 38 पर 2 विकेट लिए। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 29.5 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। आयुष पाठक को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।