फाइनल्स में आरव, यूसुफ, संयुक्ता और हन्नान ने जीता खिताब

 

 

  • द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 सम्पन्न
  •  युवा खिलाड़ियों के जोश और खेल कौशल ने टूर्नामेंट को बनाया यादगार

 

कानपुर, 07 जुलाई।

कानपुर की रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी, लखनपुर में 5 से 7 जुलाई तक आयोजित द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का समापन आज शानदार मुकाबलों के साथ हुआ।

अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने तकनीक, फिटनेस और मानसिक मजबूती का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।

तीसरे दिन के प्रमुख फाइनल नतीजे

🔹 U-17 बालक एकल

➡️ आरव शर्मा ने अथर्व यादव को 21-23, 21-19, 21-17 से हराकर चैंपियन बने।

🔹 U-19 बालक एकल

➡️ मोहम्मद यूसुफ आलम ने अयान गर्ग को 21-14, 14-21, 21-6 से हराकर खिताब जीता।

🔹 U-17 बालक युगल

➡️ अनिरुद्ध गौर + आयुष कुमार ने ध्रुव + गणेश यादव को 21-16, 13-21, 21-19 से हराया।

🔹 U-19 बालक युगल

➡️ आरव शर्मा + सुमित जायसवाल ने यूसुफ आलम + नमन यादव को 21-18, 21-16 से मात दी।

🔹 U-17 मिक्स डबल्स

➡️ आयुष कुमार + संयुक्ता रेड्डी ने अथर्व यादव + श्रीयांशी रंजन को 21-16, 21-11 से हराया।

🔹 U-19 मिक्स डबल्स

➡️ हन्नान अली + एस. संयुक्ता रेड्डी ने अयान गर्ग + अनुकृति टंडन को 14-21, 21-16, 21-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

आयोजन को मिली खिलाड़ियों और दर्शकों की सराहना

प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए फाइनल मुकाबलों ने यह सिद्ध कर दिया कि कानपुर के युवा खिलाड़ी तकनीकी रूप से दक्ष, मानसिक रूप से दृढ़ और प्रतिस्पर्धात्मक रूप से तैयार हैं। हर कोर्ट पर खेल भावना, अनुशासन और उत्साह झलकता रहा।

पुरस्कार वितरण में मौजूद रहे शहर के प्रमुख प्रतिनिधि

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डी. पी. सिंह (सचिव) सहित महीप सक्सेना, हेमंत तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, आशीष गौड़, श्रीनाथ पांडे, शेफाली कुमारी, आशीष राजपूत, अमृतांश तिवारी, सोहित कुमार, सत्यम कटियार, प्रिया द्विवेदी और प्राची वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।

आयोजन में प्रायोजकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

इस चैंपियनशिप को सफल बनाने में कॉस्को, सत्या हॉस्पिटल, शुभ आनंदम ग्रुप, ट्रिपल पॉइंट कोचिंग, और दिव्यम होम्योपैथी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।

Leave a Comment