सुधांशु के ‘तूफान’ पर भारी पड़ी हरी की ‘आंधी’

 

 

 

पालिका प्रीमियर लीग सीजन-1 में आरव एसोसिएट्स ने जेहरा कंस्ट्रक्शन को 3 विकेट से हराया

कानपुर। पालिका स्टेडियम में शुरू हुई अंडर-19 पालिका प्रीमियर लीग सीजन-1 (सुपर लीग) में सोमवार को आरव एसोसिएट्स प्रा. लि. ने जेहरा कंस्ट्रक्शन को 3 विकेट से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरव एसोसिएट्स के कप्तान ने जेहरा कंस्ट्रक्शन को पहले बल्लेबाजी के लिए इनवाइट किया। जेहरा कंस्ट्रक्शन के लिए सुधांशु चौरसिया ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 67 गेंदों में 6 छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन ठोंक दिए। हालांकि सुधांशु को दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली, जिसके चलते टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन ही बना सकी। आरव की ओर से हरी ने 3 ओवर में 2 मेडेलन और मात्र एक रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि हरदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। आलराउंड प्रदर्शन करने वाले आरव एसोसिएट्स के हरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

काम न आई सुधांशु चौरसिया की तूफानी पारी।

 

इसके जवाब में आरव एसोसिएट्स की टीम ने कंबाइंड एफर्ट के जरिए 18.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। उसके लिए सर्वाधिक 33 रन शुभ ने बनाए, जबकि अक्षत पांडे ने 21, हरी ने नॉटआउट 19, हरदीप सिंह ने नॉटआउट 18, अमन राजपूत ने 15, अतुल सिंह ने 14 और अभय यादव ने 13 रन बनाए। जेहरा की ओर से आशीष मांझी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

Leave a Comment