आराध्य ने फेरा कानपुर सुपर स्टार्स की उम्मीदों पर पानी

 

 

  • यूपीटी-20 लीग के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ फाल्कंस ने कानपुर सुपरस्टार्स को 2 विकेट से दी मात, आराध्य ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई जीत और पूरा किया पचासा

कानपुर। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही कानपुर सुपर स्टार्स की टीम का भाग्य कुछ साथ नहीं दे रहा। चार मैचों में उसे तीन हार झेलनी पड़ी हैं। तीसरी हार रविवार रात को ही लखनऊ फाल्संक के हाथों बेहद रोमांचक मुकाबले में मिली। समीर रिजवी (69), अंश यादव (61) और सौरभ दुबे (56) की पारियों की मदद से कानपुर सुपर स्टार्स ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए तो जीत की उम्मीद बंधी। हालांकि लखनऊ फाल्कंस के बल्लेबाजों ने कानपुर सुपर स्टार्स की इस मंशा पर पानी फेर दिया। हर्ष त्यागी (46) और आंजनेय सूर्यवंशी (39) ने लखनऊ को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, जबकि प्रियम गर्ग (54) और आराध्य यादव (नॉटआउट 50) की पारियों ने लखनऊ की जीत सुनिश्चित कर दी। अंतिम ओवर में लखनऊ को 11 रनों की आवश्यकता थी। पहली दो गेंदों पर अराध्य रन नहीं बना सके, जबकि तीसरी गेंद पर छक्का और अगली दो गेंदों पर चार रन बटोरकर उन्होंने स्कोर लेवल कर दिया। आखिरी गेंद पर जबर्दस्त छक्का जमाकर उन्होंने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपनी हाफसेंचुरी भी पूरी कर ली। इस जीत के साथ जहां 3 मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं कानपुर की टीम 2 प्वॉइट्स के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है।

रैना ने भी लिया मैच का लुत्फ 
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना भी लखनऊ और कानपुर के बीच मुकाबले के साक्षी बने। उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और मैच के दौरान स्टैंड में बैठकर लुत्फ भी उठाया। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ भी बातचीत की और दोनों के बीच काफी देर तक हंसी मजाक भी चलता रहा।

 

POINTS TABLE

Uttar Pradesh T20
No Team M W L T N/R PTS Net RR
1 Noida Super Kings 3 3 0 0 0 6 1.450
2 Lucknow Falcons 3 2 1 0 0 4 -0.280
3 Kashi Rudras 2 1 1 0 0 2 0.615
4 Meerut Mavericks 3 1 2 0 0 2 -0.401
5 Kanpur Superstars 4 1 3 0 0 2 -0.460
6 Gorakhpur Lions 3 1 2 0 0 2 -0.633

 

 

Leave a Comment