कानपुर टेबल टेनिस की नई उम्मीद बने आराध्या और अपराजित

 

  • अंडर-11 आयु वर्ग में बालक और बालिका वर्ग में जीते खिताब

कानपुर। कानपुर टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित कानपुर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में तीसरे दिन अंडर 11 आयु वर्ग के बालिका वर्ग के मैच में के फाइनल में आराध्या सिंह ने प्रेक्षा तिवारी को हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया तो वहीं बालक वर्ग में अपराजित सिंह ने दूर्वांक को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ ये दोनों ही खिलाड़ी कानपुर की नई उम्मीद के तौर पर उभरकर सामने आए हैं। यूपीटीटीए के अध्यक्ष संजीव पाठक ने इन्हें विजेता ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया और भविष्य में अधिकाधिक खिताब जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गीता टंडन कपूर, सचिव संजय टंडन, अनिल गुप्ता, अजय केसरवानी, सुनील सिंह, अरुण दुबे, आशीष कपूर, अजय मेहरोत्रा, अजय बिंदु दीक्षित, अविनाश सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। 2 अक्टूबर दोपहर 1:00 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण अरुण पाठक सदस्य विधान परिषद एवं संजीव पाठक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। फाइनल सुबह 9:00 बजे से खेले जाएंगे।

ये रहे परिणाम

अंडर 11 बालिका वर्ग
आराध्या ने प्रेक्षा को (11-04), (12-10), (7-11), (11-04) से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया

अंडर 11 बालक वर्ग
अपराजित ने दुर्वंक को (12-10), (12-10), (16-18), (09-11), (11-09) से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

अंडर 15 बालिका वर्ग
अबाना ने केनिशा को (11-09), (6-11), (11-08), (11-06) से हराया 
सुविज्ञा ने मुस्कान को (15-13), (11-7), (12- 10) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

अंडर 15 बालक वर्ग
आर्यन अरोड़ा ने आशुतोष गुप्ता को (11-03), (11-07), (13-11) से मात दी
दक्ष ने उज्जवल को (11-09), (9-11), (11-06), (12-10) से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 13 बालिका वर्ग
केनिशा ने प्रेक्षा को (11-09), (11-06), (11-06) से हराया
आराध्या सिंह ने इनिका को (11-08), (6-11), (11-04), ( 9-11), (11-09) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

अंडर 13 बालक वर्ग
आशुतोष गुप्ता ने विहान को (11-08), (11-07), (11-04) से शिकस्त दी
युग अग्निहोत्री ने वीर को (11-06), (8-11), (5-11), (11-08), (11-08) से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष वर्ग
सत्यम गिरी ने आस्तिक को (11-04), (11-03), (11-01) से
शिवम ने निश्चय को (9-11), (11-07), (11-07), (11 -09) से
ऋषभ ने राहुल को (11-09), (11-05), (11-05) से
अव्यांश ने अनुज को (11-01), (11-01), (11-01) से
आशुतोष ने हर्ष को (11 -07), (11-08), (11-01) से
अक्षय ने हर्षित को (11-02), (11-03), (11-03) से
निखिल ने आशुतोष को (11-07), (11-06), (9-11), (14-12), (11-02) से
आर्यन ने प्रिंस को (11-08),(11-08), (11-08) से
दिलीप ने मयंक को (11-03), (11-02), (12-10) से
श्रेयस ने शशांक को (11-04), (12-10), (11-05), (11-06) से
सात्विक ने अक्षत को (12-10), (11-08), (11-05) से
दक्ष ने सृजन ने (11-06), (11-06), ( 11-09) से
सृजन ने अभिजीत को (11-05), (11-08), (11-04) से
सतेन्द्र ने वैभव को (11-06), (11-08), (6-11), (11-09) से
वसु ने वेदांत को (11-05), (11-09), (11-07) से
उज्जवल ने शिवम को (11-05), (11-09), (15-13) से हराया।

Leave a Comment