- केडीएमए लीग में फ्रेन्डस स्पेंटिंग, कानपुर स्पोंटिंग यूनियन एवं गीतांजली ने भी हासिल की जीत
कानपुर, 13 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में सुपीरियर स्प्रिट ने विकास तिवारी की गेंदबाजी और शोभित तिवारी के ऑल राउंड प्रदर्शन की मदद वाई०एम०सी०ए० को 6 विकेट से हरा दिया।
कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए मैच में वाई०एम०सी०ए० की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 63 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यन वर्मा ने 15 एवं साहिल कुमार ने 14 रन बनाए। विकास तिवारी ने 21 पर 4, वैभव शुक्ला ने 13 पर 3 एवं शोभित तिवारी ने 22 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सपीरियर स्प्रिट ने 10.4 ओवर में 4 विकेट पर 65 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। उत्कर्ष मौर्य ने 29 एवं शोभित तिवारी ने नाबाद 22 रन बनाए। नवीन कुमार भाटी ने 28 रन पर 4 विकेट लिए।
कानपुर साउथ-बी मैदान पर फ्रेन्डस स्पोंटिंग ने के0एन0टाइटन को 6 विकेट से शिकस्त दी। के0एन0 टाइटन की टीम 31.3 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई। सूरज सोनकर ने 29 एवं ईशू सचान ने नाबाद 18 रन बनाए। अनन्त बाजपेयी ने 27 पर 4 एवं सनी भदौरिया ने 47 रन पर 4 विकेट लिए। जवाब में फ्रेन्डस स्पोंटिंग ने 26 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन बनाकर जीत हासिल की। वैभव मेहरोत्रा नेव21, पियूष सिंह ने नाबाद 60 एवं करन यादव ने नाबाद 46 रन बनाए। नवल कुमार ने 55 रन पर 2 विकेट लिए।
राम लखन भट्ट मैदान पर कानपुर स्पोंटिंग यूनियन ने रोलैण्ड क्लब को रोमांचक मैच में 19 रनों से हराया। कानपुर स्पोंटिंग यूनियन ने 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। हार्दिक मिश्रा ने 45, सत्यम सिंह ने 41, अपराजित देव ने 33 एवं आर्यन शर्मा ने 24 रन बनाए, वहीं अंकित सिंह ने 44 पर 4, ललित वर्मा ने 28 पर 2 एवं तनिष्क गुप्ता ने 34 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में रोलैण्ड क्लब 32.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 153 रन ही बन सकी। तनिष्क गुप्ता ने 68, आकाश विश्वकर्मा ने 20 रन बनाए तो अपराजित देव ने 35 पर 4 एवं दीपक पाल ने 17 पर 2 एवं आर्यन शर्मा ने 22 रन पर 2 विकेट हासिल किए।
रमईपुर मैदान पर गीतांजली क्लब ने यूनिक क्लब को 82 रनों से मात दी। गीतांजली क्लब ने 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 222 रन बनाए। निर्मल मिश्रा ने 41, शाश्वत कुमार ने 33, विकास सिंह ने 32, संदीप राजपूत ने 28 एवं शिव शंकर ने 23 रन बनाए। लविश श्रीवास्तव ने 8 पर 2, अमित गुप्ता ने 29 पर 2 एवं अजय ठाकुर ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। यूनिक क्लब ने 26.4 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। आयुष श्रीवास्तव ने 38 एवं लविश श्रीवास्तव ने 26 रन का योगदान दिया। शिवांश ने 18 पर 3, शिव शंकर ने 18 पर 2 एवं निखिल तिवारी ने 47 रन पर 2 विकेट लिए।