यूपी क्रिकेट के नए युग का आगाज, टी-20 में आज से भिड़ेंगी 6 टीमें

 

  • कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपरकिंग्स के बीच होगी टक्कर, मैच से पहले फिल्मी सितारों के ग्लैमर का भी लगेगा तड़का

कानपुर। आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार क्रिकेट और ग्लैमर के चकाचौंध से भरी यूपी टी-20 लीग का आगाज बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में मेजबान कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपरकिंग्स की भिड़त के साथ होगा। मैच से पहले फिल्मी सितारों के ग्लैमर का भी जोरदार तड़का लगेगा। यूपीसीए द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही इस लीग में कुल छह टीमें शामिल की गयी हैं जिसे बोली लगाकर अलग-अगल फ्रेंचाइजी ने खरीदा। उसके बाद प्रदेश के तकरीबन 150 खिलाडि़य़ों को बोली लगाकर खरीदा गया। दस लाख से लेकर 1.5 लाख तक खिलाडिय़ों को फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में खरीदा। 30 अगस्त से लेकर 16 सितम्बर तक यह टूर्नामेंट ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जायेगा। लीग में कानपुर, मेरठ, नोएडा, लखनऊ, काशी और लखनऊ की टीमें शामिल है जो अगले 18 दिनों तक खिताब के लिये जूझेंगी।

नितीश के रणबांकुरों के सामने होंगे अक्क्षदीप के धुरंधर
यूपी लीग का पहला मुकाबला सायं ७.३० बजे से ग्रीनपार्क में कानपुर और नोएडा की टीम के साथ खेला जायेगा। नोएडा टीम की कमान आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान व हाल ही में दिल्ली का साथ छोड़कर यूपी का दामन थामने वाले नितीश राणा के हाथों में है। वहीं कानपुर टीम की कमान लखनऊ के अक्क्षदीप नाथ को सौंपी गयी है। नोएडा टीम इस टूर्नामेंट में काफी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि टीम में राणा के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अलमास शौकत, सौरभ सिंह, समर्थ सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी है। वहीं सबसे युवा टीम के तौर पर देखी जा रही कानपुर टीम में शहर के स्टार तेज गेंजबाज व पूर्व रणजी कप्तान अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान नोएडा के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं।

ग्रीनपार्क में टॉस बनेगा बॉस
यूपी लीग के सभी मुकाबले ग्रीनपार्क में होने है। कुल ३३ मुकाबलों के लिये यहां पांच विकेट तैयार की गयी है। पहला मैच तीन नंबर पिच पर होना है। सायं सत्र में होने वाले मुकाबले में टॉस अहम भूमिका निभायेगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां निश्चित ही फायदा मिलेगा। पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि टी-२० फार्मेट को देखते हुए यहां की पिचें बल्लेबाजों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गयी है। दोपहर में होने वाले मैचों में जरूर बाद में खेलने वाली टीम थोड़ा फायदे में रहेगी।

टाइगर श्राफ और अमीशा पटेल देंगे रंगारंग परफार्मेंस
आईपीएल की तरह ही यूपी लीग का भी रंगारंग आगाज किया जा रहा। यह कार्यक्रम सायं 5 बजे शुरू होगा। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ, अमीशा पटेल, मीत ब्रदर्स, खुशबू ग्रेवाल मैदान के बीचों-बीच तैयार किये गये बड़े मंच पर अपनी धमाकेदार परफार्मेंस देंगे। इस मैच के लिये यूपीसीए ने दस हजार टिकट बेचने को रखी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि कल पूरा स्टेडियम हाउस फुल हो सकता है। लीग के उद्घाटन समारोह में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सभी छह टीमों के मालिक, कप्तान, खेल सचिव व पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेटफॉर्म 
लीग के चेयरमैन व प्रदेश के पूर्व डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को ग्रीनपार्क में बताया कि लीग की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सभी 6 टीमों के खिलाड़ी शहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस लीग को करने का मकसद है कि उत्तर प्रदेश का क्रिकेट हर राज्यों तक पहुंचे, क्योंकि जिओ इसका लाइव प्रसारण कर रहा है। बहुत खिलाड़ी यूपी के ऐसे क्षेत्रों में रह रहे थे, जिनको खेलने के लिए प्लेटफार्म नहीं मिल रहा था। अब उन्हें एक बड़ा प्लेटफार्म मिला है, जिन्हें लोग टीवी में देखेंगे। हम लोगों ने हर फ्रेंचाइजी के ऑनर्स को जिम्मेदारी दे रखी है कि वह अपने जिले में क्रिकेट को लेकर सारी व्यवस्था करें और वहां पर खिलाड़ियों की हर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरा करें, ताकि क्रिकेट खेल बड़े और हर वर्ग के खिलाड़ियों को सुविधाओं का लाभ मिले। उनकी यह भी जिम्मेदारी है कि वह बेहतर खिलाड़ियों का चयन करें।

4:30 से दर्शकों की शुरू होगी एंट्री
ग्रीन पार्क में दर्शकों की एंट्री शाम को 4:30 बजे से शुरू हो जाएगी। रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति शाम को 5:30 से होगी। इसके बाद कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुर किंग्स टीम के बीच मुकाबला रात 7:30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले 7 बजे टॉस किया जाएगा।

मेरठ टीम की कमान माधव कौशिक के हाथ में
मेरठ टीम के मैनेजर मोहम्मद असलम ने मंगलवार को बताया कि टीम की कमान माधव कौशिक के हाथों सौंपी गई है। इंडिया टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। टीम मैनेजर ने कहा कि पहले कमान रिंकू सिंह के हाथों दी जानी थी, लेकिन रिंकू सिंह ने कहा कि मुझे फ्री होकर खेलना है। इसलिए फिर रिंकू सिंह ने हीं माधव कौशिक को इसके लिए सबसे उचित समझा। इसके बाद माधव कौशिक को टीम का कप्तान बनाया गया। टीम के बॉलिंग कोच आशीष विस्टर्न जैदी ने कहा कि यूपी में यह लीग होने से खिलाड़ियों को आगे और बेहतर मंच मिलेंगे। क्योंकि इस लीग का सबसे बड़ा फायदा है जो जिओ द्वारा लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इसके माध्यम से अब हर खिलाड़ी आईपीएल की फ्रेंचाइजी के नजरों में रहेगा। इसमें उसका प्रदर्शन देखने के बाद फ्रेंचाइजी आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर सकती हैं। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को अब एक बेहतर मंच मिला है। अच्छे खिलाड़ियों को जगह बनाने में समय नहीं लगता है।

बंथरा के स्टेडियम खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
सुबह के सत्र में मेरठ के खिलाड़ियों ने बंथरा स्थित स्टेडियम में अभ्यास कर जमकर पसीना बहाया। टीम में शामिल खिलाड़ियों ने सबसे पहले मैदान में दौड़ लगाई। इसके बाद एक्सरसाइज की, फिर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया। फील्डिंग कोच इम्तियाज अहमद की देखरेख में खिलाड़ियों को फील्डिंग का अभ्यास कराया गया। करीब 4 घंटे खिलाड़ियों ने मैदान पर अभ्यास किया। बॉलिंग कोच आशीष विस्टर्न जैदी ने कहा कि जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन इस लीग में दिख गया वह अपने आप आगे बढ़ जाएगा। यह प्लेटफॉर्म ऐसे हैं, जिसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत मायने रखता है। यहां पर प्रदर्शन करने से खिलाड़ी आगे चलकर इससे भी बेहतर मंच पा सकता है, जो आने वाले समय में यूपी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

 

Leave a Comment