- दुनिया भर के शहरों में पूर्व छात्रों और साइक्लिंग प्रेमियों ने एक साथ बढ़ाया स्वास्थ्य और एकता का संदेश
- अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करके देश का मान बढ़ाने वाले 5 खिलाड़ियों का किया गया सम्मान
कानपुर, 16 नवंबर।
मेयो कॉलेज के गौरवशाली 150 वर्षों के उपलक्ष्य में मेयो साइक्लिंग नेटवर्क द्वारा 16 नवंबर 2025 को ग्लोबल सिटी राइड “लाइफ-साइकिल” का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य मेयो कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत का सम्मान करना, पूर्व छात्रों को जोड़ना और स्वस्थ, सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में मेयो एलुमनी एसोसिएशन कानपुर (MAAK) के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

दुनिया भर के 30+ शहरों में एक साथ साइक्लिंग
यह राइड वास्तविक अर्थों में एक वैश्विक आयोजन रहा, जिसमें भारत और विदेशों के 30 से अधिक शहरों में प्रतिभागियों ने एक ही दिन साइकिल चलाई। इनमें जयपुर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, जोधपुर, अहमदाबाद, गोवा, मुंबई, दिल्ली, रांची, कोलकाता, गंगटोक, सिंगापुर, दुबई, लंदन, बैंकॉक, जकार्ता, सिडनी, हैम्बर्ग, सिएटल और सिनसिनाटी सहित कई प्रमुख शहर शामिल रहे। प्रतिभागियों ने अपनी क्षमता के अनुसार 15 से 50 किलोमीटर की दूरी तय की, जिससे फिटनेस और वैश्विक एकजुटता का शानदार संदेश गया।

कानपुर से शुरुआत—विशेष अतिथियों ने दिखाया हरी झंडी
कानपुर की राइड की शुरुआत मोतीझील से हुई, जहाँ अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं यूपी टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक ने झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन के अध्यक्ष डॉ. सौमित्र भारद्वाज ने कहा कि “लाइफ-साइकिल सिर्फ एक साइक्लिंग इवेंट नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, सौहार्द और मेयो की विरासत का उत्सव है।” वहीं मेयो एलुमनी एसोसिएशन कानपुर के सचिव नितिन टंडन ने बताया कि दुनिया भर के पूर्व छात्रों की यह सक्रिय भागीदारी मेयो की पहचान को और मजबूत करती है।
दिव्या खिलाड़ियों को दिया गया सम्मान
मेयो कॉलेज के 150 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक समारोह में पाँच दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करके देश का मान बढ़ाया। सम्मानित खिलाड़ियों में शामिल हैं—
अभिषेक कुमार सिंह – अंतरराष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी
शिवम पाल – अंतरराष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी
कुश चतुर्वेदी – दिव्यांग पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी
कृष्णा अग्रवाल – अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फुटबॉल खिलाड़ी
आदर्श मेहरोत्रा – राष्ट्रीय दिव्यांग स्केटिंग खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम के सबसे प्रेरणादायक क्षणों में से एक रहा।
स्वास्थ्य, सामुदायिक जुड़ाव और भविष्य की योजनाएँ
ग्लोबल सिटी राइड ने न सिर्फ साइक्लिंग को प्रोत्साहित किया, बल्कि सामुदायिक जुड़ाव और स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा दिया। एक ही दिन विश्वभर में आयोजित यह राइड भविष्य के लिए साइक्लिंग आयोजनों का मानक बन गई है। मेयो साइक्लिंग नेटवर्क ने सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों, कोऑर्डिनेटर्स और प्रायोजकों का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष और भी बड़ी ग्लोबल राइड्स की घोषणा की, जिससे स्वास्थ्य, कल्याण और पूर्व छात्रों की भागीदारी को निरंतर बढ़ावा मिलता रहेगा।
