पटेल प्रापर्टीज एवं कलावती सुपर किंग्स ने दर्ज की जीत

 

  • अरिजीत दुबे और प्रिन्शु यादव ने जीता मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

KANPUR 14 October: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से संबद्ध एवं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैलेंजर (T20) टूर्नामेंट के तहत सोमवार को राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले मैचों में पटेल प्रॉपर्टीज और कलावती सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की। 

मैच के परिणाम 

  • पहला मैच: पटेल प्रापर्टीज बनाम केजी रेंजर्स

पटेल प्रापर्टीज: 8 विकेट पर 125 रन (20 ओवर)

सागर शर्मा: 67 रन, अर्पित साहू: 25 रन

जेबान अंसारी: 22 रन देकर 3 विकेट

केजी रेंजर्स: 92 रन पर ऑल आउट (17.3 ओवर)

समन्वय दीक्षित: 40 रन

अरिजीत दुबे: 15 रन पर 3 विकेट

परिणाम: पटेल प्रापर्टीज 33 रनों से विजयी

मैन ऑफ द मैच: अरिजीत दुबे

  • दूसरा मैच: सीपीसी रेंजर्स बनाम कलावती सुपर किंग्स

सीपीसी रेंजर्स: 8 विकेट पर 129 रन (18 ओवर)

धनंजय यादव: 24 रन, मृदूल सचान: 13 रन नाबाद

प्रिन्शु यादव: 32 रन देकर 3 विकेट

कलावती सुपर किंग्स: 4 विकेट पर 130 रन (16.3 ओवर)

वंश निगत: 40 रन, सुमित अग्रवाल: 25 रन, मनी चौधरी: 24 रन

परिणाम: कलावती सुपर किंग्स 6 विकेट से विजयी

मैन ऑफ द मैच: प्रिन्शु यादव

 

Leave a Comment