- डीपीएस आजाद नगर के छात्रों ने राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में दिखाई प्रतिभा की झलक
KANPUR 13 October: 10 से 13 अक्टूबर 2024 तक भविष्य पब्लिक स्कूल, पिलखुआ, हापुड़ में आयोजित 24वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग इंटर स्कूल चैम्पियनशिप (एयर वेपन) में डीपीएस आजाद नगर, कानपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीते।
डीपीएस आजाद नगर की इशिता शाह ने 10 मीटर एयर पिस्टल (ISSF) स्पर्धा में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं, स्कूल के छात्रों प्रणव अग्रवाल, राघव जिंदल और तनुवीर जयचांग ने 10 मीटर एयर राइफल (NR) टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीष और संस्थापक श्री आलोक मिश्रा ने छात्रों, उनके माता-पिता और कोच तेजेंद्र वीर शर्मा को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों के परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।