कानपुर में खेली जाएगी उत्तर प्रदेश डार्टस ग्रैंड स्लेम इंडिपेंडेंस कप 2024

 

  • प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि होगी 3 लाख
  • विजेता टीम मलेशिया मे करेगी प्रतिभाग

कानपुर, 14 अगस्त। हर वर्ष की भांति इस वर्ष उत्तर प्रदेश डार्टस संघ ग्रैंड स्लेम सिरीज़ की शुरुआत कर रहा है जो की प्रदेश के 05 अलग अलग शहरो मे आयोजित होगी। आजादी की 78वी वर्षगांठ के उपलक्ष मे उत्तर प्रदेश ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिता 2024 का प्रथम चरण कानपुर मे स्पोर्ट्स अकादमी डार्टस इंडिपेंडेंस कप 2024 के रूप मे आयोजित हो रहा है ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री राम सीसोदिया ने बताया की डार्टस ग्रैंड स्लेम एक टीम स्पर्धा है जिसमे एक टीम मे अधिकतम 05 खिलाड़ी खेल सकते है। एक टीम के खिलाड़ियो को एकल वर्ग, बालक और बालिका वर्ग के डबल्ज मुक़ाबले होते है और कुयाद इवैंट खेला जाता है जिसमे 04 खिलाड़ी एक साथ खेलते है।

प्रतियोगिता के सभी खेल वर्ल्ड डार्टस फ़ैडरेशन के नियमो के तहत खेले जाएंगे। जिसमे प्रत्येक मैच के अंक टीम मे जोड़े जाएंगे और अंत मे सबसे जायदा अंक पाने वाली टीम विजेता बनेगी।

सचिव अमन सचान ने बताया की इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को इनामी राशि के साथ ही 27 से 30 सितंबर 2024 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालमपुर मे वर्ल्ड रंकिंग प्रतियोगिता कॉस्मो डार्टस मलेशिया ओपेन 2024 मे प्रतिभाग करने को भेजा जाएगा। साथ ही विजेता टीम के खिलाड़ियो को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता के लिए संघ के सहयोगीयो और पदाधिकारियो ज़मीर अहमद, सतेन्द्र वर्मा, गोपी नाथ साहू, कुनाल यादव, आदि ने शुभकामनाए दी।

Leave a Comment