- भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 800 खिलाड़ी और डेढ़ सौ खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे
कानपुर, 13 अगस्त। कानपुर में 16 से 18 अगस्त तक राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 800 खिलाड़ी और डेढ़ सौ खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता कैडेट, सब जूनियर वर्ग में खेली जाएगी। साथ ही 16 अगस्त को चैंपियन ऑफ चैंपियन ट्रॉफी के अंतर्गत ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए ताइक्वांडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय जूनियर ताइक्वांडो टीम का चयन किया जाएगा। 17 अगस्त को प्रतियोगिताओं का उद्घाटन खेल मंत्री गिरीश चंद्र जी द्वारा किया जाएगा।
इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष डॉ रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि अरुणा तनवर पेरिस पैरा ओलंपिक एवं एशियाई मेडलिस्ट को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 16 से लेकर 18 तक द स्पोर्ट्स हब में खेली जाएगी। 16 अगस्त चैंपियन ऑफ चैंपियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय श्री राम जी प्रांत प्रचारक जी द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त सूचना सतीश कुमार ने दी। कार्यक्रम के आयोजन सचिव पीके श्रीवास्तव रहेंगे।