जय नारायण विद्या मंदिर में मेधावी छात्रों का सम्मान

 

  •  विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ छात्र अलंकरण व पत्रिका विमोचन कार्यक्रम 

लखनऊ, 5 अगस्त। जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर, कानपुर में सोमवार को छात्र प्रतिभा अलंकरण एवं संकल्प पत्रिका विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाई स्कूल में 96% लाकर विद्यालय में प्रथम आने वाले अमय अनमोल तिवारी, शिवाजी साईं वासुदेवन 95% , अविनाश कुशवाहा 94%, इंटरमीडिएट में अविरल तिवारी, हिमेश मिश्रा, आशुतोष कुमार यादव, प्रिंस कुशवाहा, स्मृति त्रिवेदी ,प्रबल प्रताप सिंह ,डिंपल श्रीवास्तव ,ईशान श्रीवास्तव, ईशा मौर्य को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका संकल्प का भी विमोचन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील कुमार (असिस्टेंट कमिश्नर SGST कानपुर), विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद्र गुप्त (अध्यक्ष, जुगल देवी शिशु वाटिका), विनीत चंद्रा (अध्यक्ष), डॉक्टर सुनील मिश्र (प्रबंधक), डॉक्टर संतराम द्विवेदी( प्रधानाचार्य), अनिल त्रिपाठी (उप प्रधानाचार्य) तथा समस्त आचार्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि वृंदो द्वारा देव प्रतिमाओं एवं विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर ईश्वर चंद्र गुप्त जी के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथि परिचय आशुतोष सत्यम झा (क्रीडा प्रमुख ) ने कराया। प्रधानाचार्य डॉक्टर संतराम द्विवेदी तथा प्रबंधक प्रोफेसर सुनील मिश्र (प्रांत महासचिव विज्ञान भारती) ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को उत्तरीय तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय की प्रगति आख्या कार्यक्रम प्रभारी अनिल त्रिपाठी (उप प्रधानाचार्य) ने प्रस्तुत की। सत्र 2023 – 24 सीबीएसई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठतम सफलता प्राप्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले मेधावियों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

मुख्य अतिथि ने मेधावियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र विद्यालय के ही नहीं अपितु देश का गौरव बनते हैं। वे जिस क्षेत्र में जाएं वहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करें । आगे बढ़ने के लिए अनेक आयाम होते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी सहभागिता अवश्य करें। आगे उन्होंने कहा कि हम बच्चों पर अपनी महत्त्वाकांक्षाओं को न थोपें। उन्हें अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य की ओर बढ़ने दें। मंच संचालन रमा अग्निहोत्री तथा विवेकानंद श्रीवास्तव ने किया। आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉक्टर संतराम द्विवेदी ने किया।

Leave a Comment