वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर h2 ब्लॉक बना ओवरऑल चैंपियन

 

  • स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई कानपुर साउथ “सीआईएससीई” बोर्ड शतरंज प्रतियोगिता

कानपुर, 19 जुलाई। स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल काकादेव के तत्वाधान में दो दिवसीय कानपुर साउथ “सीआईएससीई” बोर्ड की शतरंज प्रतियोगिता 18 व 19 जुलाई 2024 को स्कूल प्रांगण में आयोजित हुई। पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर h2 ब्लॉक ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 14 स्कूलों के 192 बच्चों ने इसमें भाग लिया, जिनमें 132 बालक व 60 बालिकाएं थीं। प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने 6 वर्गों में हिस्सा लिया।
इसके पूर्व स्कूल की उप प्रधानाचार्य गीतिका जौहरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व शतरंज में सफेद मोहरों से खेल कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

प्रतियोगिता के उपरांत स्कूल की डायरेक्टर प्रेरणा मुसद्दी ने विजेता टीमों एवं उनके खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की को-ऑर्डिनेटर अनुराधा खन्ना, स्पोर्ट्स टीचर मीना त्रिपाठी, स्टीफन राइट आदि मौजूद थे। इस प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर हरीश रस्तोगी एवं सहायक कुसुम शर्मा, रूप शुक्ला, कमलेश खेमानी, राजेश शर्मा, विकास निषाद थे। गीतिका जौहरी (उप प्रधानाचार्य) व दिलीप श्रीवास्तव (सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन) ने चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की जो कि आगामी 9 से 10 अगस्त 2024 को सीलिंग हाउस स्कूल कानपुर में होने वाली रीजनल प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता के परिणाम

बालक वर्ग
14 वर्ष से कम आयु वर्ग में
1st – वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर (21 अंक)
2nd :- द चिंटल स्कूल रतनलाल नगर (18 अंक)
3rd:- स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल (15 अंक)

17 वर्ष से कम आयु वर्ग
1st:- डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक एजुकेशन सेंटर (19.5 अंक)
2nd:- द चिंटल स्कूल रतनलाल नगर (15 अंक)
3rd:- मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल (14.5 अंक)

19 वर्ष से कम आयु वर्ग में
1st:- डॉ वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर (22.5 अंक)
2nd:- स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल (12 अंक)
3rd:- पंडित डी पी मिश्रा (10 अंक)

बालिका वर्ग
14 वर्ष से कम आयु वर्ग में
1st:- डॉ वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर (21 अंक)
2nd:- स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल (10 अंक)
3rd :- द चिंटल स्कूल रतनलाल नगर (9 अंक)

17 वर्ष से कम आयु वर्ग में
1st:- डॉ वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर (14.5 अंक)
2nd :- स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल (8 अंक)

19 वर्ष से कम आयु वर्ग में
1st:- डॉ वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर (18.5 अंक)
2nd:- पंडित डी पी मिश्रा (10 अंक)

Leave a Comment