रौनक और अभय ने हासिल की स्वर्णिम सफलता

 

  • 2 दिवसीय कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, डेड लिफ्ट ओपेन बेंच प्रैस चैंपियनशिप का शुभारंभ

कानपुर, 6 जुलाई। 2 दिनों तक चलने वाली कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, डेड लिफ्ट ओपेन बेंच प्रैस चैंपियनशिप का उद्घाटन शनिवार को सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल विष्णुपुरी कानपुर में हुआ। बालक वर्ग के 53 किलोभार के तहत सब जूनियर में रौनक पासवान ने स्वर्ण पदक, दीपक ने रजत पदक और निखिल कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं जूनियर 53 किलो भार वर्ग में अभय दिवाकर ने स्वर्ण पदक, अभिषेक राणा ने रजत पदक और सौरभ राठौर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। चैंपियनशिप में शहर के विभिन्न स्कूलों एवं जिम के लगभग 400 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप के परिणाम के आधार पर कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग टीम का चयन किया जाएगा।

चैंपियनशिप का उद्घाटन सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक डॉ कमल किशोर गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन चन्दोला, प्रोफेसर विकास चंद्र गंगवार, विभाग अध्यक्ष रसायन विभाग वीएसएसडी कॉलेज कानपुर, राहुल शुक्ला सचिव उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन, विवेक मिश्रा, राजेश दीक्षित, मनीष मिश्रा, नीरज कुमार, अनिल कुशवाहा, सत्तिकेय अवस्थी, सुधांशु आर्या, अचिंत अग्रवाल, प्रकाश बाजपेई, अभ्युदय शुक्ला , मोहित वर्मा, अभिलेख सिन्हा, सूरज कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment