- लेट धारा रानी Under 12 , Under 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न
- अंडर 12 में आनंदेश्वर पालीपैक ने वालिया हेल्थकेयर को 10 विकेट से हराया
- अंडर 14 में गौरी माजिद इलेवन ने सेमडे इलेवन को 2 विकेट से पराजित किया
- अंडर 12 में श्रेय और अंडर 14 में अव्यांश पांडे को मिला बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार
- रेयांश और मो उमैर बेस्ट बॉलर तो अंशुमान और अनुभव बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
Kanpur, 25 June: डॉ वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी (Dr Virendra swaroop cricket academy) द्वारा आयोजित लेट धारा रानी की याद में आयोजित Under 12 , Under 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। डीएवी ग्राउंड (DAV ground) पर खेले गए इन खिताबी मुकाबलों में अंडर 12 का खिताब आनंदेश्वर पालीपैक ने, जबकि अंडर 14 का खिताब गौरी माजिद इलेवन ने जीता। अंडर 12 के फाइनल में आनंदेश्वर पालीपैक ने वालिया हेल्थकेयर को 10 विकेट से, जबकि अंडर 14 फाइनल में गौरी माजिद इलेवन ने सेमडे इलेवन को 2 विकेट से पराजित किया।
अंडर 14 के फाइनल में सेमडे इलेवन 19.4 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। अव्यांश पांडे ने 50 और आदित्य सुमन ने 26 रन बनाए। मोहित कुमार ने 4 और मो उमैर ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में गौरी माजिद इलेवन ने 17 ओवर ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सात्विक गौतम ने नाबाद 54 और राघवेंद्र पाल ने 18 रन का योगदान दिया। स्वीटी सिंह और अभय सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। सात्विक गौतम को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
अंडर 12 के फाइनल में वालिया हेल्थकेयर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 85 रन बनाकर ढेर हो गई। उसके लिए अंशुमान शर्मा ने 25 और सचिन सोनकर ने 16 रन बनाए। अद्वैत गुप्ता और रेयांश अग्रवाल ने 3-3 विकेट झटके। इसके जवाब में आनंदेश्वर पालीपैक ने मात्र 8 ओवर में बिना विकेट खोए 86 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। श्रेय ने नाबाद 57 और विराट माहेश्वरी ने नाबाद 13 रन बनाए। श्रेय को उनकी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अंडर 12 में बेस्ट बैट्समैन का खिताब श्रेय को मिला, जबकि बेस्ट बॉलर का खिताब रेयांश अग्रवाल को गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में अंशुमान शर्मा को चुना गया, जबकि अनुपम यादव को बेस्ट फील्डर का सम्मान मिला। वहीं अंडर 14 में अव्यांश पांडे बेस्ट बैट्समैन, मो. उमैर बेस्ट बॉलर, अनुभव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और नयन को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण के दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी पंकज तिवारी, रवि सक्सेना, डॉ फहीम, शिखर वाजपेई (समाजसेवी), माजिद इरशाद, मनीष माहेश्वरी, इंद्रजीत सोनकर, संजीव शर्मा, राहुल गौतम, हसीन, संदीप एवं विशाल आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने आए हुए मेहमानों एवं खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर परवेज अहमद (जानी) तथा सुनील निषाद भी मौजूद रहे।