- माती स्टेडियम, कानपुर देहात मे खेली गई Under 14 5-A side hockey प्रतियोगिता के फाइनल में इटावा को 5-4 से हराकर जीता खिताब
Kanpur, 24 June। प्रथम स्वर्गीय शंभू नाथ मेमोरियल (स्मारक) अंडर -14 5A-साइड हॉकी (under 14 5 A side hockey) प्रतियोगिता का आयोजन 24 जून को माती स्टेडियम, कानपुर देहात मे जिला कानपुर देहात हॉकी कमेटी (district kanpur dehat hockey committee) द्वारा किया गया। लीग आधार पर खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल में 2 best team कानपुर देहात और इटावा के मध्य मुकाबला 3-3 से draw रहा। अंत मे tiebreaker मे कानपुर देहात ने final match 5-4 से जीता और title पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के final match का शुभारंभ ADM प्रशासन अमित कुमार, ADM न्यायिक अमित कुमार राठौड़ और सुरभि शर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। सभी अतिथियों को जिला कानपुर देहात hockey association के सेक्रेटरी पॉल देवेंद्र और डॉ संजय भारती ने बुके और मेमंटो देकर धन्यवाद दिया।
शिवा को मिला player of the tournament का पुरस्कार
मैच के अंत मे विजेता और उपविजेता को पुरुस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता मे सबसे अधिक 10 गोल मारने वाले कानपुर देहात के शिवा को player of the tournament के रूप में एक हॉकी स्टिक दे कर प्रोत्साहित किया गया। जिला हॉकी एसोसिएशन की तरफ से जल्दी ही एक 15 दिन का विशेष hockey camp आयोजन करने का आश्वासन दिया गया।
गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस मौके वरिष्ठ SAI कोच राशिद अज़ीज़ खान भी मौजूद रहे। माती स्टेडियम मे वरिष्ठ हॉकी कोच नीलम सिद्दीकी जिनके महत्वपूर्ण सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन हो सका। असीम खान एडवोकेट, अध्यक्ष अल्पसंख्यक संघ कानपुर देहात, नवीन दीक्षित, डॉ संजय कुमार (एमबीबीएस, एमएस), अध्यक्ष दिलीप घोष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह तोमर , डॉ संजय भारती, डीआर बैले, ट्रेसरार अमित कुमार, मो रिज़वान, शुभांकर शुक्ला व अन्य अतिथिगण और दर्शक मौजूद रहे। इस प्रकार हॉकी प्रतियोगिता प्रोत्साहन के प्रति आभार और संतोष प्रकट किया। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी देवेंद्र पॉल और डॉ संजय भारती का योगदान प्रमुख रहा।