24 जून से जेएमडी स्कूल अकादमी में बैडमिंटन समर कैंप का आयोजन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • 19 साल के कम आयु वर्ग के कानपुर से जुड़े कोई भी खिलाड़ी ले सकेंगे प्रवेश

कानपुर, 19 जून। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल मैनावती मार्ग स्थित जेएमडी स्कूल अकादमी द्वारा 24 जून 2024 से 28 जून 2024 शाम को 4 बजे से 7 बजे तक पांच दिवसीय बैडमिंटन का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में 19 साल से कम आयु का कानपुर शहर का कोई भी खिलाड़ी प्रवेश ले सकता है। शिविर में खिलाड़ियों को बेसिक व उच्चतम लेवल की स्किल से अवगत कराया जाएगा व साथ ही साथ खिलाड़ियों के उचित नेतृत्व व अनुशासन का भी ध्यान रखा जाएगा। समर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक आधार कार्ड की छाया प्रति व एक फोटो के साथ दिए गए नंबर पर संपर्क कर बच्चे का पंजीकृत कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 शाम 7:00 बजे तक है। अर्पण वाजपेई अकादमी (कोऑर्डिनेटर) से मो. नं. 9307930027 पर, शुभम कुमार गौड़ (अकादमी बैडमिंटन कोच) से मो. नं. 9140372962 पर, आकाश सिंह (अकादमी बैडमिंटन कोच) से मो. नं. 8687018443 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment