- कानपुर रेड को दी 8 विकेट से मात, आशीष मांझी ने झटके 5 विकेट्स
कानपुर, 29 मई। डीएवी ग्राउंड पर खेली जा रही गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट लीग के तहत खेले गए दूसरे मुकाबले में चंद्रा वारियर्स ने कानपुर रेड को 8 विकेट से पराजित कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर रेड की टीम 17.4 ओवर में मात्र 75 रन पर ऑल आउट हो गई। गुलाम ने 26 और आकिब असलम ने 15 रन बनाए। आशीष मांझी ने 4 विकेट चटकाए। इसके जवाब में चंद्रा वारियर्स ने लक्ष्य को महज 11.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हर्ष कुमार ने नाबाद 51 रन बनाए, जबकि रोहित कुमार ने 14 रन का योगदान किया। वहीं उमंग ने एक विकेट झटका। आशीष मांझी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।