- खो खो कैंप के तहत आयोजित दोस्ताना मुकाबले में कानपुर सीनियर को 28 प्वाइंट से हराकर दिखाई प्रतिभा
कानपुर, 25 मई। जिला खो खो संघ के तत्वाधान में आयोजित खो खो कैंप में शनिवार को कानपुर सीनियर बनाम कानपुर युवा के बीच दोस्ताना मैच हुआ, जिसमे कानपुर युवा ने पहले चेजिंग करते हुए कानपुर सीनियर को 12 प्वाइंट आउट किया, वही कानपुर सीनियर ने कानपुर युवा के 4 प्वाइंट आउट किया। दूसरी इनिंग में कानपुर युवा ने 20 प्वाइंट आउट कर टीम को 28 प्वाइंट की लीड दिला दी। कानपुर सीनियर को जीत के लिए 29 प्वाइंट आउट करने थे, लेकिन वह एक भी प्वाइंट आउट नही कर सके। कानपुर युवा के लिए देवांश, अरमान, अनुराग कृष्ण और ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर रोहित, विपिन, आनंद, मुकेश आदि लोग मौजूद रहे।