सी एम गोरखपुर दूसरी बार बना CPL 2.0 का चैंपियन

 

  • लगातार दूसरी बार खिताब पर किया कब्जा, जेएमडी नोएडा को 24 रन से दी शिकस्त
  • 5 विकेट लेने वाले हर्ष कुमार को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

कानपुर, 14 मई। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 में फाइनल मुकाबला जेएमडी नोएडा वर्सेस सी एम गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमें सी एम गोरखपुर ने 24 रन से जीत दर्ज कर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

फाइनल मुकाबले में जेएमडी नोएडा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और सी एम गोरखपुर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सी एम गोरखपुर की टीम निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर बनाया। सी एम गोरखपुर के कप्तान तरुण द्विवेदी ने 51 व प्रखर उपाध्याय ने 28 रनों का योगदान दिया। वही जेएमडी नोएडा के तरफ से मनीष कुमार और विजयपाल को दो-दो विकेट मिले। जवाब में उतरी जेएमडी नोएडा की टीम 131 रनों पर ढेर हो गई। जेएमडी नोएडा की तरफ से मात्र एक बल्लेबाज सिद्धार्थ सेठ ने 56 रनों का योगदान दिया। वहीं सी एम गोरखपुर की तरफ से हर्ष कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 खिलाड़ियों को आउट किया।

मैन ऑफ द मैच सी एम गोरखपुर से हर्ष कुमार रहे जिन्होंने 5 विकेट लिया। वही फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार सिद्धार्थ सेठ को मिला। मुख्य अतिथि BPMG इंटर कॉलेज प्रबंधक कृष्ण दत्त द्विवेदी, वहीं विशिष्ट अतिथि रमेश त्रिपाठी रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह जानकारी सीपीएल कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment