स्काउट और गाइड ने मतदाताओं को किया जागरूक

 

कानपुर, 10 मई। “तुम मुझे वोट दो, मै तुम्हे स्वर्णिम भविष्य दूंगा।” और”आराम छोड़ घर को त्यागो। वोट करो अब तो जागो” के संदेश को लेकर जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क पेयजल शिविर का आज समापन हो गया। लगातार चल रहे शिविर में हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज के स्काउट और गाइड ने लोगों की प्यास बुझाने के साथ मत का महत्व समझाया। भारत स्काउट और गाइड कानपुर के संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि इस बार संस्था से जुड़े स्कूलों ने नगर का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैलियां, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर अपनी प्रतिभागिता दर्शाई।प्रज्ञा सिंह, ब्रज मोहन सिंह, स्मित तिवारी, शारदा शुक्ला, मिथलेश पांडे, पंकज शुक्ला, ज्योति विज, सर्वेश तिवारी, शिखा निगम, रेखा सेन, अलका द्विवेदी, आशीष सिंह, ममता त्रिवेदी, नीता त्रिपाठी, संतोष अरोड़ा, रश्मि सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment