- काशी लायंस के खिलाफ 84 रनों का किया सफलतापूर्वक बचाव, 20 रनों से दर्ज की जीत
कानपुर, 6 मई। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 में दसवां मैच सी एम गोरखपुर वर्सेस काशी लायंस के बीच खेला गया। इसमें सी एम गोरखपुर ने लो स्कोरिंग मुकाबले को 20 से अपने नाम किया।
सी एम गोरखपुर की टीम 18.2 ओवरों में काशी लायंस के प्रिंस सोनी की धारदार गेंदबाजी और 5 विकेट व ओम नारायण के 3 विकेट के सामने टिक नहीं सकी और 84 रनों पर सिमट गई। सी एम गोरखपुर की तरफ से हर्ष कुमार ने अपनी टीम के लिए 22 रनों का योगदान दिया। जवाब में उत्तरी काशी लायंस के सभी खिलाड़ी 64 रनों पर आउट हो गए। काशी लायंस की तरफ से रेहान आलम ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। वहीं सी एम गोरखपुर के कप्तान तरुण द्विवेदी ने 3 विकेट व प्रखर उपाध्याय ने 3 विकेट लिए। इस प्रकार से कम स्कोर वाले मैच को सी एम गोरखपुर ने बचा लिया और अपनी 20 रन से जीत दर्ज कर ली।
मैन ऑफ द मैच कप्तान तरुण द्विवेदी रहे, वही फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिंस सोनी को मिला। डॉ अंजू कनौजिया प्रधानाचार्या बी पी एम जी इंटर कॉलेज, उप प्रबंधक हनुमंत राय द्विवेदी, रमेश त्रिपाठी प्रवक्ता बी पी एम जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। यह जानकारी CPL कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।