प्रताप प्रीमियर लीग: पीआईएस दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता करीबी मुकाबला

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • लीग मैच में सनराइजर्स महाराणा प्रताप को 18 रन से हराया

कानपुर, 6 मई। प्रताप प्रीमियर लीग के तहत सोमवार को पीआईएस दिल्ली डेयरडेविल्स ने लीग मुकाबले सनराइजर्स महाराणा प्रताप को 18 रन से हरा दिय। पीएसी मैदान पर पीआईएस दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष तिवारी के 44, अभिनव के 24 और अभिनव यादव के 21 रनों की मदद से 27.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाए। नितिन कुमार शिल्पकार, आदित्य कुमार, सूरज यादव और तन्मय यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में सनराइजर्स महाराणा प्रताप की टीम इस लक्ष्य के जवान में 22.1 ओवर में 119 पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए सूरज यादव ने सर्वाधिक 28, दिवाकर सिंह ने 23 और गौरांश बाजपाई ने 20 तन का योगदान दिया। शौर्य गुप्ता और कार्तिक मिश्रा ने 4-4  विकेट झटके। साथ ही अभिनव ने भी 2 विकेट प्राप्त किए। 

Leave a Comment