सीपीएल 2.0: आदित्य और सक्षम के अर्द्धशतकों से जीता देवरिया धनेश्वरी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • पूल बी के तीसरे मैच में बीपीएमजी अयोध्या को 67 रन से हराया, आदित्य ने 86 और सक्षम ने 55 रनों का दिया योगदान

कानपुर, 5 मई। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 में नौवां मैच बी पी एम जी अयोध्या और देवरिया धनेश्वरी के बीच खेला गया। इस मुकाबले को देवरिया धनेश्वरी ने 67 रन से अपने नाम किया।
पूल B के तीसरे मुकाबले में बी पी एम जी अयोध्या ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। देवरिया धनेश्वरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। धनेश्वरी देवरिया की तरफ से सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए आदित्य भूषण ने शानदार 86 रन का योगदान दिया व सक्षम यादव ने 55 रनों की पारी खेली। बी पी एम जी अयोध्या की तरफ से आशुतोष और शिवांश को 2-2 विकेट मिले। जवाब में उतरी बी पी एम जी अयोध्या की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 157 रन पर ढेर हो गई। बी पी एम जी अयोध्या की तरफ से बल्लेबाज रोहित गुप्ता ने 65 रन व सक्षम ने 37 रन की परी खेली। देवरिया धनेश्वरी की तरफ से देवांश और करण को 3-3 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य भूषण को मिला। वहीं फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित गुप्ता को मिला। मैच के मुख्य अतिथि कानपुर प्रांत प्रचारक ABVP अंशुल विद्यार्थी व स्पार्क लखनऊ टीम के ओनर मोईन सिद्दीकी रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। यह जानकारी CPL कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment