नितिन के चर्तुमुखी खेल से स्पोर्टिंग यूनियन विजयी

 

 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में स्पोर्टिंग यूनियन ने नितिन तिवारी के चतुर्मुखी खेल की मदद से कैम्पस आईआईटी को 3 विकेट से हरा दिया।  आईआईटी जिमखाना मैदान पर पहले नितिन तिवारी के 23 रन पर 5 विकेट और शाश्वत शुक्ला के 25 रन पर 3 विकेट की मदद से स्पोर्टिंग यूनियन ने कैम्पस आईआईटी की टीम को 29.5 ओवर में 101 रन पर ढेर कर दिया। विवेक कुमार ने 22 एवं कौष्तुभ कुलकर्णी ने 18 रन बनाए। जवाब में स्पोंटिंग यूनियन ने 26.1 ओवर में 7 विकेट पर 102 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। नितिन तिवारी ने बल्ले से भी अपना हुनर दिखाया। नितिन तिवारी ने नाबाद 27 रन बनाए, जबकि अर्पित अवस्थी ने 25 रन का योगदान दिया। कौष्तुभ कुलकर्णी ने 30 रन पर 2 एवं अर्नव कुलकर्णी ने 31 रन पर 2 विकेट चटकाए। 

खिलाड़ियो की पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ

कानपुर।उ०प्र० क्रिकेट एसोसियेशन के सत्र 2024-25 के विभिन्न आयु वर्गों के द्वायल हेतु खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। खिलाड़ी यूपीसीए की वेबसाइट www.upca.tv पर अपना आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र ले जाकर पंजीकरण करा सकते है। वेबसाइट में फॉर्म भरने के उपरान्त उसका प्रिन्ट आउट केसीए ऑफिस, चुन्नीगंज, कानपुर में पंजीकरण राशि रु.400/- नगद सहित जमा करने के उपरान्त पुनः फॉर्म को वेबसाइट में अपलोड कर अपनी पंजीकरण संख्या प्राप्त कर सकते है। फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि 29 फरवरी 2024 है। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।

रमेश वर्मा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 21 से

कानपुर। कानपुर किकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं एमयूसी क्लब द्वारा आयोजित ‘एन के फयूल ट्राफी’ हेतु प्रथम रमेश वर्मा (एकलव्य ) स्मारक टी-20 किकेट प्रतियोगिता आगामी 21 फरवरी से पालिका स्टेडियम में आयोजित होने जा रही हैं।  प्रतियोगिता में केसीए से आबद्ध सी-डिवीजन की 8 टीमें फ्रेन्डस स्पेंटिंग, पैरामाउण्ट, नेशनल, गोल्डन स्पेंटिंग, जेडी क्लब, यशराज, ओलम्पिक क्लब एवं मेजबान क्लब एमयूसी की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल 24 फरवरी को पालिका स्टेडियम में खेला जायेगा। यह जानकारी प्रतियोगिता सचिव हर्षित शुक्ला ने दी। 

Leave a Comment