- केआरएस एकादश को 74 रनों से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किए
कानपुर। केसीए द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) के अंतर्गत रामलखन मैदान में खेले गए मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने मनिंदर सिंह (62) में खेले गये मैच में पटेल प्रापर्टीज ने जीतेन्द्र (नाबाद 77) एवं अकित दुग्गल (39 पर 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर केआरएस एकादश को 74 रनों से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किए। पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए। मनिदर और जितेंद्र के अलावा देवेन्द्र ने 42 रन बनाए। वैभव ने 31/3 एवं राजीव ने 43 पर 3 विकेट झटके। जवाब में केआरएस एकादश की टीम 30 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी। यश ने 48, वैभव ने 41 एवं सतेन्द्र ने 35 रन बनाए। अंकित दुग्गल ने039 पर 3 एवं सौरभ ने 52 पर 2 विकेट हासिल किए।
केडीएमए लीग में जीता सोनेट
केडीएमए लीग में रविवार को आईआईटी मैदान पर खेले गए मैच में सोनेट क्लब ने आईआईटी कानपुर को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईआईटी कानपुर की टीम 19.2 ओवर में मात्र 78 रन पर ऑल आउट हो गई। लविश विजय ने 18 और गौतम ने 16 रन बनाए। आलोक ने 16 पर 4 एवं आकाश ने 12 पर 3 विकेट चटकाए। जवाब में सोनेट क्लब ने 22 ओवर में 6 विकर पर 79 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। आशीष ने 20 एवं अत्युक्त पान्डे ने 20 रन बनाए, जबकि यश ने 8 पर 2 एवं आरव ने 21 पर 2 विकेट लिए।