कानपुर मंडल ने गोरखपुर मंडल को 3–0 से हराकर नॉकआउट में किया प्रवेश

 

कानपुर। 16 जनवरी से बस्ती में चल रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में आज कानपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में गोरखपुर को तीन गोल से हराकर अपने पूल में टॉप करके नॉक आउट राउंड में प्रवेश कर लिया। मैच का पहले हाफ के स्टार्टिंग के 11वें मिनट आदर्श यादव के एक बेहतरीन पास से राइट इन पोजिशन में खेल रहे ऋतुराज को बॉल मिली जो आसानी से उसने गोल के अंदर पहुंचा दी और अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी मैच के पहले हाफ के खत्म होने से पहले गोरखपुर की टीम ने अपने पेनल्टी एरिया में फाउल कर दिया तो रेफरी ने सीटी बजाकर पेनल्टी किक कानपुर के फेवर में दी जिसे मारने कानपुर के कप्तान सगरदीप गए उन्होंने बड़ी आसानी से गोल करके दो गोल की बढ़त करा दी।

मैच के दूसरे हाफ में भी कानपुर टीम का दबदबा कायम रहा और एक के बाद एक अटैक करती रही और उन्हें सफलता मैच के 67वें मिनट में मिली हाफ लाइन से प्रथम सिंह अकेले ही बाल को दौड़ा ले गया और कॉर्नर लाइन से अपने साथी खिलाड़ी ऋतुराज को पास कर दिया जो उसने बहुत ही शानदार तरीके से हेड द्वारा गोल करके बढ़त को 3–0 कर दिया और यही अंतर मैच के अंत तक बना रहा । मैच में ऋतुराज ने दो और सगरदीप ने एक गोल करके अपनी नॉक आउट राउंड पहुंचा दिया।

Leave a Comment