Skip to content
-
स्पार्क ट्रॉफी संडे लीग में खेले गए रोमांचक मुकाबले
कानपुर 14 जनवरी । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) में रविवार को खेले गए मैचों में पैंथर, रेनू बाडबैंड एवं पटेल प्रापर्टीज की टीमें विजयी रहीं।
सप्रू मैदान पर पैंथर एकादश ने के आर एस एकादश को 32 रनों से हराया। पैंथर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए। हसीन अहमद ने नाबाद 70 एवं आदेश ने नाबाद 50 रन बनाए। वहीं चक्रभाल सिंह ने 18 पर 2 एवं सत्येन्द्र ने 42 पर 2 विकेट लिए। जवाब में के आर एस एकादश की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। योगेन्द्र मिश्रा ने 52 एवं मयंक ने 22 रन बनाए। हसीन अहमद ने 18 पर 2, रवि सोनकर ने 24 पर 2 एवं सौरभ गुप्ता ने 24 पर 2 विकेट लिए। पैंथर के हसीन अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रामलखन मैदान पर रेनू बाड्बैड ने मेडेक्स इलेवन को रोमांचक मैच में 14 रन से मात दी। रेनू ब्रॉडबैंड ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। अरविंद पाल ने 41 एवं मो. आमिर ने 20 रन का योगदान दिया। हरदीप ने 17 पर 4 एवं लव पांडे ने नाबाद 28 पर 2 विकेट झटके। मेडेक्स एकादश की टीम 8 विकेट पर 118 रन ही बना सकी। अमन भदौरिया ने 34 एवं सुमित ने 20 रन बनाए, जबकि अरविंद पाल ने 24 पर 4 और वैभव ने 17 पर 2 विकेट लिए। रेनू ब्रॉड बैंड की ओर से अरविंदपाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
एच. ए. एल. मैदान पर पटेल प्रापर्टीज ने क्रेजी रेंजर को 2 विकेट से पटखनी दी। क्रेजी रेंजर ने 24 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। प्रबल केसरवानी ने 33, आयुष ने 20 एवं देवेन्द्र ने नाबाद 19 रन बनाए, वहीं आयमन सिद्दीकी ने 36 पर 5 विकेट झटके। पटेल प्रापर्टीज ने 22 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सौरभ प्रताप ने 38, सनी भारतीय ने 29 एवं अंकित दुग्गल ने 26 रन बनाए। राहुल ने 21 पर 3 एवं भरत पान्डे ने 52 पर 3 विकेट हासिल किए। पटेल प्रॉपर्टीज के आयमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।