- डा संजय कपूर ने कहा आने वाले साल में शतरंज का भविष्य बहुत उज्जवल है
कानपुर। मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा तमिलनाडू की शतरंज ग्रैंडमास्टर आर० वैशाली को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित किया गया और उनके कोच आर० बी० रमेश को उनके अद्वितीय कौशल के लिये द्रोणाचार्य पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दोनों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ० संजय कपूर ने दोनो को बधाई देते हुये कहा कि यह हमारे शतरंज के लिये बहुत गौरव और प्रतिष्ठा का क्षण है। आपकी असाधारण प्रतिभा ने हमारे देश को पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। आने वाले साल में शतरंज का भविष्य बहुत उज्जवल है और हम दिन-प्रतिदिन, साल दर साल ऐसे ही अपने देश का नाम रोशन करते रहेंगे।