- शहर भर के क्लबों, सोसाइटी, होटलों और टाउनशिप में लोगों को मैच दिखाने के किए गए प्रबंध
- पबों और बार में ड्रिंक्स के साथ मैच दिखाने के लिए स्पेशल पैकेजेस किए जा रहे ऑफर
- खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट क्लबों की ओर से भी ग्राउंड पर लगाई गई बड़ी स्क्रीन
- कई बड़ी टाउनशिप सोसाइटी ने मैच दिखाने के लिए ओपन एरिया में लगाई बड़ी स्क्रीन
- आतिशबाजी का भी किया प्रबंध, भारत के जितने पर पूरा सहर फिर मनाएगा दिवाली
कानपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर पूरा कानपुर जोश से भरा हुआ है। शहर भर के क्लबों, सोसाइटी, होटलों और टाउनशिप में लोगों को मैच दिखाने के प्रबंध किए गए हैं। पबों और बार में ड्रिंक्स के साथ मैच दिखाने के लिए स्पेशल पैकेजेस रखे गए हैं तो क्रिकेट क्लब की ओर से भी ग्राउंड पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमे खिलाड़ियों को मैच दिखाया जायेगा। यही नहीं कई बड़ी टाउनशिप सोसाइटी ने मैच दिखाने के लिए ओपन एरिया में बड़ी स्क्रीन लगाई है, साथ ही आतिशबाजी के भी प्रबंध किए हैं। यदि मैच में भारत की जीत होती है और वह तीसरी बार चैंपियन बनता है तो शहर में दिवाली के बाद एक और दिवाली जैसा जश्न मनाया जायेगा।
आतिशबाजी का भी प्रबंध
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई क्लब ने अपने मैदानों पर मैच दिखाने के प्रबंध किए हैं। इसमें कानपुर यूनियन क्लब लिमिटेड भी शामिल है। क्लब की ओर से लाऊं एरिया में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और सभी सदस्यों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी तरह कल्याणपुर में डिवनिटी होम्स ने सोसाइटी के लोगों और उनके रिश्तेदारों के लिए ओपन एरिया में बड़ी स्क्रीन लगाई है। यहां अतिशबाजिंका भीनप्रबंध किया गया है, त्किंभरा की जीत का जश्न बड़े स्तर पर मनाया जा सके। इसी तर्ज पर कई खेल मैदानों, मॉल और होटलों में भी मैच दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाए है।
लोगों ने मैच देखने को बनाया प्लान
भारत ने इस वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। टीम के सारे सदस्य फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए हर किसी को भरोसा है कि रोहित ब्रिगेड अंतिम मैच जीतकर 12 साल का सूखा खत्म करेगा। रविवार छुट्टी का दिन देखते हुए इस बात किनपुरी उम्मीद है की 2 बजे मैच शुरुनहोट ही रोड्स पर सन्नाटा छा जाएगा। लोग अपने घरों में या क्लब, सोसाइटी में एक।स्थान पर चिपककर मैच का लुत्फ उठाएंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे अनिमेष ने बताया कि उनकी सोसाइटी में मैच के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, इसलिए कोचिंग से हर हाल।में।2 बजे से पहले घर आकर पूरी फैमिली के साथ मैच देखने का प्लान बनाया है। प्राइवेट कर्मचारी सुहैल ने बताया कि मैचनको देखते हुए छूटी ली है, ताकि मैच की एक एक बाल।का लुत्फ लिया जा सके।
प्रार्थनाओं और हवन का आयोजन
मैच में भारत की जीत के लिए कानपुर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर भी चल रहा है। कानपुर के वंखेश्वर मंदिर में विश्वकप जीतने के वास्ते हवन का आयोजन किया गया। सचिवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने वाले फ़ाइनल मुकाबले में वैसे तो आकड़ों के हिसाब से भारतीय टीम का पलड़ा भारी है लेकिन क्रिकेट बाई चांस के हिसाब से कुछ कहा नहीं जा सकता, इसीलिए हवन किया गया है। उपस्थिति लोगों ने भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर जीत के लिए प्रार्थना की।
फैंटेसी गेम लवर्स भी उत्साहित
दूसरी तरफ, वर्ल्ड कप के दौरान फैंटेसी गेम्स में हिस्सा लेने वालों का जोश भी अलग लेवल पर है। ड्रीम इलेवन, माय सर्किल इलेवन, विजन इलेवन जैसे प्लेटफार्म पर टीम बनाकर लोग भारत के साथ अपनी जीत के लिए अस्वस्त नजर आ रहे हैं। कांटेस्ट बनाकर लोग दोस्तों, रिश्तेदारों को चैलेंज कर रहे हैं। ऑफिस ग्रुप में भी कांटेस्ट को लेकर चर्चा हो रही है। लोग कमरों से खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा कर रहे हैं। किस खिलाड़ी को टीम में लिया जाए, किसे छोड़ा जाए, किस टीम के ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, किसे कप्तान बनाया जाए, किसे उपकप्तान, ये सवाल इस समय हर फैंटेसी गेम लवर की जुबान पर है। जो लोग सिर्फ एक कांटेस्ट ही खेलते आए हैं वो भी फाइनल में मल्टी कांटेस्ट के लिए टीम बना रहे हैं। कुल मिलाकर पूरा कानपुर इस समय वर्ल्ड कप फाइनल के फीवर में जकड़ा हुआ है और हर कोई भारत की जीत की दुआ कर रहा है।