अंडर 9 स्टेट शतरंज चैंपियनशिप में दिमागी कसरत करेंगे यूपी के 100 खिलाड़ी

 

  • ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ

कानपुर। बुधवार से स्थानीय हर मिलाप मिशन स्कूल में दो दिवसीय नौ वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर चेस एसोसिएशन व हर मिलाप मिशन स्कूल के समन्वय से हो रहा है। इस प्रतियोगिता में अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 70 प्रविष्टियां आ चुकी हैं। इनकी संख्या 100 तक पहुंचाने की संभावना है। प्रतियोगिता का उद्घाटन “ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ” AICF के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर द्वारा प्रातः 11:00 बजे होगा। यह जानकारी कानपुर चेस्सो सिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी। प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड का खेल होगा। जिसमें 18 अक्टूबर को 3 राउंड व 19 अक्टूबर को फाइनल तीन राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।

Leave a Comment