कौशल बने केसीए के नए सचिव, दो नए लाइफ टाइम मेंबर भी किए गए शामिल

 

 

केडीएमए वर्ल्ड में संपन्न हुई केसीए की 73वीं आमसभा, आगामी सत्र में एक करोड़ के बजट को मिली मंजूरी 

कानपुर 10 सितम्बर।  कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की 73वीं आमसभा रविवार को स्थानीय केडीएमए वर्ल्ड स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुई। वार्षिक आम बैठक में कुल 70 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सचिव, प्रतियोगिता सम्बंधी विवरण एवं कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय (पिछले सत्र एवं आगामी सत्र 2023-24) के लिए 1 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया। वार्षिक आम सभा में आलोक गुप्ता के त्यागपत्र से खाली हुए पद पर कौशल कुमार सिंह (वर्तमान संयुक्त सचिव) को सत्र 2023-24 के लिए नया सचिव चुना गया। आम सभा में आगामी सत्र के लिए खेल में बदलाव लाने पर अहम चर्चा करते हुए इस सत्र में खेल गतिविधियों को अच्छे ढंग से संचालित करने का निर्णय किया गया। वार्षिक आम सभा में दो नए आजीवन सदस्यों-अरूप भाटिया एवं अजय गुप्ता को सम्मानित किया गया। संयुक्त सचिव एवं प्रतियोगिता सचिव के खाली हुए पदों पर नयी कार्यकारिणी ने सौरभ गुप्ता (संयुक्त सचिव- II) एवं मनीष मेहरात्रा (प्रतियोगिता सचिव) को मनोनीत किया गया। वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता डा0 संजय कपूर ने की, जबकि संचालन अरविद सिंह (संयुक्त सचिव-1) ने किया। राष्ट्रगान के साथ सभा की समाप्ति की घोषणा हुई।

दो लाइफ टाइम मेंबर्स का भी किया गया सम्मान।

 

स्पॉन्सरशिप से होगी 16 लाख की आय, ग्राउंड और ऑफिशियल्स की फीस पर खर्च होंगे 25 लाख रुपए 
2023-24 के लिए एक करोड़ का जो बजट रखा गया है, उसे दो वर्गों में विभाजित किया गया है। पहला आय और दूसरा व्यय। इसके अनुसार केसीए ने सबसे ज्यादा 16 लाख रुपए स्पॉन्सरशिप मद में कमाई का लक्ष्य रखा है। इसी तरह केडीएमए लीग फीस के रूप में 13.50 लाख रुपए, संडे लीग फीस के जरिए 11 लाख रुपए, नए प्लेयर रजिस्ट्रेशन और यूपीसीए से मिलने वाली ग्रांट 10-10 लाख रुपए होगी। इसके अलावा एनुअल सब्सक्रिप्शन, अंडर-15 लीग फीस, वुमेन लीग, नए क्लबों का रजिस्ट्रेशन, ब्याज, टूर्नामेंट एफिलिएशन फीस, प्लेयर ट्रांसफर फीस, डोनेशन, ट्रायल सेलेक्शन डिस्ट्रिक्ट टीम, ग्राउंड फीस और प्लेयर रिलीफ फंड से बाकी की रकम अर्जित की जाएगी। जहां तक खर्च की बात है तो सर्वाधिक खर्च ग्राउंड चार्जेस और अंपायरिंग, स्कोरिंग चार्जेस पर किया जाएगा, जो कि 12.5-12.5 लाख होगा। इसके अतिरिक्त ऑफिस पर 11 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे तो कानपुर प्रीमियर लीग के लिए 9 लाख रुपए रखे गए हैं। 6-6 लाख रुपए बॉल परचेजिंग, लीग प्राइज व एनुअल फंक्शन और डेवलपमेंट प्रोग्राम (अंडर-14 न 16) पर खर्च किए जाएंगे। अंडर-15 लीग पर भी 5 लाख के खर्च किए जाएंगे। अंडर-19 टूर्नामेंट पर 4 लाख, अंडर-16 टूर्नामेंट पर 3 लाख और अंडर-15 लीग पर 5 लाख का खर्च होगा। इसके अलावा अन्य मदों में भी खर्च का ब्यौरा दिया गया है।

Leave a Comment