- 67वीं जनपद एवं मंडलीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान, एनएलके इंटर कॉलेज दूसरे और बीएनएसडी इंटर कॉलेज रहा तीसरे स्थान पर
कानपुर। ओईएफ इंटर कॉलेज फूलबाग में शनिवार को 67वीं जनपद एवं मंडलीय स्तर कराटे प्रतियोगिता ‘यूपी स्कूल’का आयोजन किया गया। इसमें मेजबान ओईएफ इंटर कॉलेज की टीम ओवरआल विजेता बनी, जबकि एनएलके इंटर कॉलेज अशोक नगर दूसरे और बीएनएसडी इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में 11 टीमों के 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ओईएफ इंटर कॉलेज के अविरल पाठक और एनएलके इंटर कॉलेज की उन्नति श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। प्रतियोगिता बालक, बालिका वर्ग में अंडर-14, 17 और 19 के तहत खेली गई। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन अयोध्या में होने वाली राज्य स्तरतीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन ओईएफ के प्रधानाचार्य शशि भाल सिंह सेंगर ने किया। आयोजन सचिव मोहित दुबे (क्रीड़ाध्यक्ष, ओईएफ इंटर कॉलेज) ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर विनोद यादव, अनुराग मिश्रा, रॉकी एडविन, उमाशंकर गौतम, बसंत सिंह, अविचल पाठक, साहिल गुप्ता, सत्य प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र
अंडर-19 बालक
वेट कैटेगरी छात्र का नाम
40-50 किलो सुखराम (एमआईसी इं. कॉलेज, फर्रूखाबाद)
50-54 किलो मनीष कुशवाहा (एचएमएसआई इं. कॉलेज, इटावा)
54-58 किलो मयंक वर्मा (एनएलके इंटर कॉलेज)
58-62 किलो रोहन (एनएलके इंटर कॉलेज)
66-70 किलो देव वर्मा (एनएलके इंटर कॉलेज)
62-66 किलो आयुषमान मिश्रा (बीएनएसडी इं. कॉलेज)
अंडर-19 बालिका
वेट कैटेगरी छात्रा का नाम
36-40 किलो कनिका श्रीवास्तव (एनएलके इंटर कॉलेज)
44-48 किलो रिद्धिमा मिश्रा (एनएलके इंटर कॉलेज)
68 किलो से ज्यादा आयुषी तिवारी (एनएलके इंटर कॉलेज)
अंडर-17 बालक
वेट कैटेगरी छात्र का नाम
35 किलो से कम नैतिक ओमर (एनएलके इंटर कॉलेज)
पीयूष मिश्रा (ओईएफ इं. कॉलेज)
35-40 किलो आर्यन चौरसिया (एनएलके इंटर कॉलेज)
40-45 किलो संकल्प सिंह यादव (एनएलके इंटर कॉलेज)
45-50 किलो आनंद कुमार (एनएलके इंटर कॉलेज)
50-54 किलो आदित्य यादव (बीएनएसडी इं. कॉलेज)
54-58 किलो कृष्णा गुप्ता (बीपी इंटर कॉलेज, फर्रूखाबाद)
58-62 किलो अमर कुशवाहा (एचएमएसआई इं. कॉलेज, इटावा)
78-72 किलो अकुल सोनी (एनएलकेएलएस)
अंडर-17 बालिका
वेट कैटेगरी छात्रा का नाम
31-36 किलो वैष्णवी (एमएणकेजी इं. कॉलेज, फर्रूखाबाद)
36-40 किलो उन्नति श्रीवास्तव (एनएलकेएलएस)
40-44 किलो दिशा संखवार (एमएमएसजीएम इं. कॉलेज, इटावा)
44-48 किलो प्राची प्रजापति (जेडी इंटर कॉलेज)
48-52 किलो रिया शर्मा (जेडी इंटर कॉलेज)
अंडर-14 बालक
वेट कैटेगरी छात्र का नाम
20 किलो से कम नकश कश्यप (ओईएफ इं. कॉलेज)
20-25 किलो हरप्रीत सिंह (ओईएफ इं. कॉलेज)
25-30 किलो देवांश जायसवाल (ओईएफ इं. कॉलेज)
30-35 किलो कुलदीप कुमार (ओईएफ इं. कॉलेज)
35-40 किलो अविरल पाठक (ओईएफ इं. कॉलेज)
40-45 किलो आदित्य कुमार (सीपी इं. कॉलेज, फर्रूखाबाद)
45-50 किलो शुभम सक्सेना (सीपी इं. कॉलेज, फर्रूखाबाद)
अंडर-14 बालिका
वेट कैटेगरी छात्रा का नाम
18-22 किलो कीर्ति सागर (ओईएफ इं. कॉलेज)
24-26 किलो संध्या सिंह (ओईएफ इं. कॉलेज)
26-30 किलो मानवी सागर (ओईएफ इं. कॉलेज)
30-34 किलो अभया मिश्रा (एनएकेपी इं. कॉलेज, फर्रूखाबाद)
34-38 किलो रिद्धि चतुर्वेदी (जीकेडब्ल्यू इं. कॉले, फर्रूखाबाद)
38-42 किलो सानिया अंसारी (ओईएफ इं. कॉलेज)
46-50 किलो पाखी सक्सेना (जीवीपबी इं. कॉलेज, फर्रूखाबाद)
50 किलो से ज्यादा अर्पिता भारद्वाज (एचएलपी इं. कॉलेज, फर्रूखाबाद)