रितुराज, ओम और आयुष ने जूडो का गोल्ड जीतकर कानपुर का नाम किया रोशन

 

  •  छत्रपति शाहू जी महाराज जुडो अकैडमी में प्रशिक्षण पा रहे खिलाड़ियों का रहा उल्लेखनीय प्रदर्शन

कानपुर। 3 अगस्त से 25 अगस्त तक सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवरिया में आयोजित 34वीं रीजनल जूडो प्रतियोगिता में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में रितुराज सिंह, ओम मिश्रा और आयुष वर्मा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि अनोखी सिंह, आकृति सिंह, अनुभव गौर और साक्षी रावत को रजत पदक प्राप्त हुआ। जय मौर्या, राघव, वेदिका, सविता, प्रयांशी दुबे कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। इन विजेताओं में चार छात्राएं कानपुर यूनिवर्सिटी की जूडो अकैडमी में जूडो का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थीं जिन्हें कोच दिलशाद सिद्दीकी ने बहुत कम समय में बेहतरीन प्रशिक्षण देते हुए रिजिनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के योग्य बनाया। कुलपति विनय पाठक ने विजेता खिलाड़ियों और कोच दिलशाद को बधाई दी। क्रीड़ा सचिव डॉ, आशीष कटिहार ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा हेड ऑफ फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के डॉक्टर सरवन कुमार ने विजेताओं को उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रभाकर पांडे ने भी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को बहुत सारी शुभकामनाएं दी। 

Leave a Comment