- अंडर-19 सीनियर बालिका वर्ग में हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन को हराकर जीता खिताब
- सीनियर बालक वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता और सेठ मोती लाल खेडिया उप विजेता रहा
कानपुर। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित माध्यमिक स्कूलों की जनपदीय खो खो प्रतियोगिता में पहली बार प्रतिभागिता करने आई हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज की अंडर 19 वर्ग की सीनियर बालिकाओं ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन को हराकर कानपुर की चैंपियन बनकर स्कूल का नाम रोशन किया। टीम मैनेजर सर्वेश तिवारी ने बताया कि लड़कियों ने जबरदस्त एकजुटता, जीतने के प्रति जुनून और बेहतरीन तालमेल से विजेता बनकर स्कूल को चैंपियन बना दिया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता और सेठ मोती लाल खेडिया उप विजेता रहा।
इसके पूर्व जनपदीय विद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ कानपुर खो खो संघ के सचिव अजय शंकर दीक्षित ने बच्चों से परिचय प्राप्त करके किया। अंडर 14 बालक एवं बालिका में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता बना। खो खो के निर्णायक शिव लाल, अभिमन्यु सिंह, सुब्रत सोनकर, प्रांजुल गुप्ता, आलोक, दीपक ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मंडलीय सचिव विनोद यादव, जिला सचिव एन पी सिंह गौर, आयोजन सचिव आशीष धुक्ला, सर्वेश तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, नीरज मिश्र, विपिन सोनकर, शैलेंद्र निगम, साउद अली, कंचन मल्होत्रा, नीता त्रिपाठी आदि लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।