- केडीएमए लीग में एंजिल वूमैन को वाईएमसीसी के हाथों 51 रनों से मिली हार
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को 3 मैच खेले गए। इनमें वाईएमसीसी, एवरो और केस्को ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। वाईएमसीसी और एंजिल वूमैन के बीच खेला गया मैच सर्वाधिक चर्चा में रहा, क्योंकि यह पुरुषों और महिला टीम के बीच मैच रहा।
केसीए के महाप्रबंधक दिनेश कटियार की रिलीज के अनुसार, पालिका मैदान में वाईएमसीसी और एंजिल वूमैन के बीच खेले गए मैच में वाईएमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। उत्कर्ष तिवारी ने 46, सचिन तिवारी ने 32 और अमित जायसवाल ने 27 रन बनाए। वहीं सिद्धी मिश्रा ने 4, एकता सिंह ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में एंजिल वूमैन की टीम 29.4 ओवर में 105 रन बनाकर ही ढेर हो गई। उसके लिए अर्चना देवी ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। वहीं एकता ने 10 रन का योगदान दिया। उत्कर्ष तिवारी ने 5, अभय सिंह ने 2 और सुरेश चंद्रा ने 2 विकेट लिए।
राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए मुकाबले में एवरो ने स्टार क्लब को 7 विकेट से पटखनी दी। स्टार क्लब की टीम 18.2 ओवर में 50 रन बनाकर आलआउट हो गई। वीर प्रताप ने 17 रन बनाए, जबकि हर्षराज, मो. शाहरुख और नव्य स्पर्श ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में एवरो क्लब ने 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 53 रन बनाए। उत्कर्ष यादव ने 20 रन बनाए। वीर प्रताप ने 2 विकेट लिए।
रामकली मैदान पर केस्को ने जलकल विभाग को 7 विकेट से रौंदा। पहले खेलते हुए जलकल विभआग की टीम 28.1 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। आशिक अली ने 43, मो. शहनवाज ने 22 रन बनाए। रामप्रसाद गुप्ता ने 3 और अरुण कुशवाहा ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में केस्को ने 23.3 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। नाजिश बेग ने 45, हशमत हुसैन ने 29 रन बनाए।