कानपुर। आईसीएसई व आईएससी इंटर स्कूल साउथ जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बुधवार को कीर्ति पाण्डेय ने अपने प्रतिद्वंद्वी को नॉआउट कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। सरदार पटेल स्कूल में हुई प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर-14 बालिका वर्ग में कीर्ति पाण्डेय, तनवी, गर्विता, प्रियम और बालक वर्ग में एसएस सिंह, अनंत तिवारी, प्रियश, देव, आदित्य, सूर्याश, मयंक, अर्थव, कुणाल विजेता रहे। अंडर-17 बालिकाओं में रिशिका, उर्वी, अशी, वैष्णवी, अशिका, जोरा, माही, प्राणची, अशिका तिवारी, तनिष्का तथा बालकों में सत्यम, उज्जवल तक्षत, प्रथम, रजत, शुभम, प्रियांश, दराज ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-19 में तान्या सिंह ने बालिका वर्ग तथा अंश, विराट, अक्षत, तन्मय प्रियांश, उत्कर्ष, उज्जवल ने बालक वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। विजेताओं को प्रधानाचार्या मीनू संगर, अशोक कुमार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर एमके सिन्हा, अभिमन्यु सिंह, अतुल वर्मा, महेंदर, जितेंदर, राहुल, रोहिणी, सध्या आदि मौजूद रहे।