एसजीएफआई शतरंज में खेलेंगे कानपुर के कुमारेश श्री राम

 

एसजीएफआई खेलों में चयनित होने वाले कानपुर के पहले खिलाड़ी भी बने

कानपुर। अंडर-19 स्कूल गेम्स फेडरेशन इंडिया (एसजीएफआई) के अंतर्गत आगामी 6 जून से 10 जून तक दिल्ली में होने वाली शतरंज प्रतियोगिता में कानपुर के कुमारेश श्री राम भी चुनौती पेश करेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत से 44 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें आईसीएसई , सीबीएसई व अन्य राज्यों के बोर्ड के चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अमृतसर पंजाब में 20 अगस्त से 23 अगस्त 20222 तक आयोजित हुई अंडर-19 आईसीएसई बोर्ड की राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता के माध्यम से टीम का चयन किया गया है। ‘कुमारेश श्रीराम ‘ उत्तर प्रदेश से एकमात्र खिलाडी हैं जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। वह एसजीएफआई शतरंज अंडर-19 प्रतियोगिता में कानपुर से चयनित होने वाले पहले खिलाडी भी है। इस उपलब्धि पर उनके स्कूल वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर H-2 ब्लॉक की प्रधानाचार्य शर्मिला नंदी ने उन्हें बधाई दी व उनके कोच आलोक गुप्ता के सफल प्रयासों की सराहना की। सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि कुमरेश लगातार जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का नाम रोशन करते रहे हैं। इस प्रतियोगिता में आई सी एस सी बोर्ड के बाद 5 चयनित खिलाडी इन राज्यों से हैं। इसमें कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल व झारखंड के खिलाड़ी हैं।

Leave a Comment