- ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा उद्घाटन समारोह, पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल होंगे मुख्य अतिथि
कानपुर, 03 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानपुर क्रिकेट लीग (2025–26) का शुभारंभ आज रविवार को किया जा रहा है। लीग का उद्घाटन समारोह शहर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रातः 10:00 बजे आयोजित होगा।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला ग्रीन पार्क हॉस्टल एवं एमएचसी क्रिकेट क्लब की टीमों के बीच प्रातः 9:30 बजे से खेला जाएगा। इस प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग में कुल 76 टीमें भाग ले रही हैं, जो आगामी दिनों में खिताब के लिए संघर्ष करेंगी।
उद्घाटन समारोह में कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त श्री रघुबीर लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता के०सी०ए० अध्यक्ष एस.एन. सिंह करेंगे, जबकि संघ के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर सहित अन्य पदाधिकारी एवं क्रिकेट प्रेमी भी मौजूद रहेंगे।
कानपुर क्रिकेट लीग को जनपद की सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में गिना जाता है, जो युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच प्रदान करती है।