- सीनियर डिवीजन की शीर्ष टीमें करेंगी प्रतिभाग, कानपुर साउथ मैदान होगा मेजबान
कानपुर, 12 दिसम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं काउण्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्व० कृष्ण सहाय सक्सेना क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 16 दिसम्बर से कानपुर साउथ मैदान में शुरू होने जा रही है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत सीनियर डिवीजन की प्लेट-ग्रुप की सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी, जिसके कारण टूर्नामेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा और रोमांच की उम्मीद है।
आयोजन सचिव राहुल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा व अनुभवी खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जिससे प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और टूर्नामेंट का उद्घाटन 16 दिसम्बर की सुबह निर्धारित समय पर किया जाएगा।