- नवम पं० दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबला
कानपुर, 12 दिसम्बर
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं कानपुर क्रिकेटर्स क्लब द्वारा आयोजित नवम पं० दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में आज रोमांचक खेल देखने को मिला। इसमें आदर्श और रोवर्स क्लब ने जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
पहले सेमीफाइनल में कानपुर साउथ की टीम ने 20 ओवरों में 129 रन बनाकर संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसमें अनुज पाल, अंश तिवारी और प्रनय वोहरा की उपयोगी पारियाँ शामिल रहीं। जवाब में आदर्श क्लब ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 18.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनीष यादव, राज कुशवाहा और सतेन्द्र यादव ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शानदार गेंदबाज़ी और उपयोगी बल्लेबाज़ी के लिए मनीष यादव को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे सेमीफाइनल में के० डी० एम० ए० की टीम 112 रन पर सिमट गई। सतनाम सिंह और सुधांशु ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन आदर्श गेंदबाज़ी के सामने टीम टिक नहीं सकी। रोवर्स क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में कुछ विकेट जरूर गंवाए, मगर अभिषेक यादव और विकास यादव की शानदार बल्लेबाज़ी ने टीम को 16.1 ओवर में जीत दिला दी। गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित करने वाले सुव्रत तिवारी को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला।