- कुशीनगर में खेले गये राज्य स्तरीय फाइनल में वाराणसी मंडल को 5 विकेट से पराजित किया
कानपुर, 11 दिसंबर।
सेना कप राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में के.सी.ए. एकादश ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए वाराणसी मंडल को 5 विकेट से मात देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। यह मुकाबला कुशीनगर में खेला गया, जहाँ बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने मिलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
वाराणसी मंडल की मजबूत शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी मंडल ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 225 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें अर्जुन दुबे ने 40, विकास यादव ने 30 और गुलशन ने नाबाद 56 रन का योगदान दिया। के.सी.ए. की ओर से गेंदबाज आदित्य दीक्षित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि शिवेन्द्र सिंह ने 27 रन पर 1 विकेट लिया।
के.सी.ए. के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
लक्ष्यका पीछा करने उतरी के.सी.ए. की टीम ने संयम और आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। ब्रजेन्द्र सिंह ने 51 रन, हर्षित सिंह ने 46 रन, वंश निगम ने 39 रन तथा धनञ्जय यादव ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को 17.4 ओवर में 5 विकेट पर 227 रन तक पहुंचाते हुए जीत दिलाई। वाराणसी की ओर से मो. मुद्दस्सर ने 55 रन पर 2 विकेट लिए।
विजेता टीम को 31 हजार का नकद पुरस्कार
मुकाबले के बाद विजेता टीम को 31,000 रुपये का नकद पुरस्कार और विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अमन चौहान को, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मैन ऑफ द मैच दोनों सम्मान आदित्य दीक्षित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदान किए गए।