- नवम पं० दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में विनर्स ने 30 रन से और ओलम्पिक रजि० ने 52 रन से हासिल की जीत
कानपुर, 10 नवम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं कानपुर क्रिकेटर्स क्लब द्वारा आयोजित नवम पं० दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों में विनर्स क्लब और ओलम्पिक रजि० ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
पहले मैच में विनर्स क्लब ने प्रांजल शुक्ला के नाबाद 86 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में डायमण्ड क्लब 19.2 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गया। अखिलेश निषाद और कृष्ण मिश्रा ने 3-3 विकेट झटके। विनर्स क्लब ने मुकाबला 30 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच – प्रांजल शुक्ला।
दूसरे मैच में ओलम्पिक रजि० ने 8 विकेट पर 131 रन का स्कोर खड़ा किया। यश अरोरा और शिवेन्द्र शुक्ला ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन क्लब की टीम 79 रन पर ढेर हो गई। दीपक पाल, प्रियांश पांडे और जेबान अंसारी की शानदार गेंदबाजी ने जीत आसान कर दी। ओलम्पिक रजि० ने मैच 52 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच – अभिषेक यादव।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ के०सी०ए० चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत संजय दीक्षित ने किया। इस अवसर पर के०सी०ए० अध्यक्ष एस.एन. सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
स्व० कृष्ण सहाय सक्सेना क्रिकेट प्रतियोगिता 16 दिसम्बर से शुरू
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं काउण्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्व० कृष्ण सहाय सक्सेना क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 16 दिसम्बर से कानपुर साउथ मैदान में प्रारम्भ होगी। प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत सीनियर डिवीजन की प्लेट-ग्रुप की सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह जानकारी आयोजन समिति के राहुल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।