केडीएमए इंटरनेशनल मे ‘कानपुर क्रिकेट एकेडमी’ का उद्घाटन
यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने किया शुभारंभ
शहर की पहली नाइट क्रिकेट एकेडमी
कानपुर। 21 अप्रैल 2023 का दिन क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए उम्मीदों भरा दिन रहा। यह अवसर था, के. डी. एम.ए. इण्टरनेशनल, बर्रा-8 में होने वाले ‘नाइट कानपुर क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन का। इस एकेडमी के तहत खिलाड़ी ग्राउण्ड की फ्लड लाइट की रोशनी में रात में भी क्रिकेट मैच का अभ्यास कर सकते हैं।इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित सतीश महाना जी (स्पीकर, उत्तर प्रदेश विधान सभा) का स्वागत विद्यालय बैंड के साथ किया गया। मुख्य अतिथि का अभिनंदन के. डी.एम.ए. ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने पुष्प गुच्छ एवं हरित पौध देकर किया। इसी के साथ उद्घाटन समारोह में उपस्थित एकेडमी की गर्ल्स खिलाड़ियों ने तिलक लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
प्रकाशमय हुआ मैदान
मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर एवं एकेडमी के प्रवेश द्वार पर रिमोट द्वारा फ्लड लाइट को संचालित कर ग्राउण्ड को प्रकाशमय करते हुए रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर एकेडमी का उद्घाटन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सहगल द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से उच्च अधिकारियों एवं दर्शकों का अभिनंदन किया गया। विद्यालय के आर्केस्ट्रा द्वारा कई प्रस्तुतियों ने लोगों का मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि द्वारा व्यक्त किए गए विचार नवोदित खिलाड़ियों एवं उपस्थित जनों के लिए प्रेरक रहे।
तमाम अतिथि रहे उपस्थित
के. डी.एम.ए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डा. संजय कपूर द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया तथा आए हुए सभी नवआगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन, के.आई.डी. सी. ई. विजय कपूर, विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सहगल, क्रिकेट कोच मनीष मेहरोत्रा, एक्टीविटी इंचार्ज भारती सिंह एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित थे।