कानपुर में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा: कल्याणपुर में छठवें चरण की शुरुआत

 

 

 

  • 1 से 3 दिसंबर तक कई खेल विधाओं में होगा मुकाबला

 

कानपुर नगर, 01 दिसंबर।

युवा कल्याण विभाग, कानपुर नगर द्वारा आयोजित सांसद–विधायक खेल स्पर्धा की रोमांचक श्रृंखला अब अपने छठवें चरण में प्रवेश कर चुकी है। यह चरण विधानसभा कल्याणपुर में 01 से 03 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिताएँ आर.यू.बी. ग्राउंड, बिठूर रोड, कल्याणपुर तथा ग्रीन पार्क, कानपुर में होंगी।

11 खेल विधाओं में सब-जूनियर से सीनियर तक खिलाड़ियों की भागीदारी

इस चरण में

▪ एथलेटिक्स

▪ कबड्डी

▪ वॉलीबॉल

▪ जूडो

▪ शतरंज

▪ फुटबॉल

▪ वेटलिफ्टिंग

▪ कुश्ती

सहित कुल 11 खेल विधाओं में पुरुष एवं महिला खिलाड़ी सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में अपना दमखम दिखाएँगे।

पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

युवा कल्याण विभाग ने इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की है कि वे युवा साथी पोर्टल yuvasathi.in तथा sansadmahotsav.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं।

नीलिमा कटियार करेंगी उद्घाटन

कल 02 दिसंबर 2025 को आर.यू.बी. ग्राउंड, बिठूर रोड, कल्याणपुर में विधानसभा कल्याणपुर की खेल स्पर्धा का उद्घाटन मा. विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार द्वारा किया जाएगा।

युवा शक्ति को प्रेरित करने का अभियान

विभाग ने समस्त युवा प्रतिभाओं एवं खेलप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर खेल भावना को प्रोत्साहित करने, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और स्पर्धा को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Comment